अयोध्या। मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में स्वावलंबन के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ के माध्यम से प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण, एवं सरकारी सहायता तंत्र के प्रति जागरूक किया गया।
साथ ही कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को महिला हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।