-तुलसी कन्या इंटर कालेज के पीछे पुलिस विभाग की भूमि पर बनी चार मंजिला इमारत के हैंडओवर की तैयारी
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार रामनगरी में 300 पुलिस कर्मियों का आवास बनकर तैयार हो गया है। अयोध्या धाम में तुलसी कन्या इंटर कालेज के पीछे पुलिस विभाग की भूमि पर चार मंजिला इमारत के अब हैंडओवर की तैयारी की जा रही है।
अयोध्या धाम में विभिन्न स्थलों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब तक अयोध्या ड्यूटी करने के लिए अयोध्या नगर से लगभग सात किमी जाना पड़ता था। कभी-कभी जाम या विभिन्न दिवस में लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के समय जब वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाते थे तो ऐसे समय मे मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों की इस बड़ी समस्या का निदान कर दिया है। 300 पुलिसकर्मियों के रहने के लिए आवास बनाए जा चुके हैं।
पीसी हॉल और कमांडेंट कक्ष भी
-14 करोड की लागत से बने चार मंजिला भवन में न सिर्फ 300 पुलिसकर्मियों के रहने के इंतजाम हैं बल्कि पीसी हॉल, कमांडेंट कक्ष समेत तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के जेई रत्नेश ने बताया कि हमने डेडलाइन से पहले ही निर्माण पूरा कर लिया है। अब हैंडओवर होना है। इसके लिए पत्राचार किया जाना है।
श्रेयांश ट्रेडिंग एंड कन्सट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि हमने सारा कार्य जनवरी में ही पूरा कर लिए था। जीएम रचित वर्मा ने बताया भवन को अत्याधुनिक तरीके से तैयार कराया गया है।