-अवध विश्वविद्यालय में अन्तरविभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता का पुरस्कार एवं सम्मान समारोहआयोजित
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग व एक्टिविटीज क्लब के संयुक्त संयोजन में अन्तरविभागीय एवं कुलपति बिग्रेड व कुलसचिव बिग्रेड खेल-कूद प्रतियोगिता का पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को दोपहर स्वामी विवेकानंद सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रचना गोविल, अर्जुन आवार्डी भारत सरकार रही। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के विकास सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के शरीरिक शिक्षा विभाग के डॉ0 तारिक अहमद व क्रीड़ा सचिव डॉ0 आशीष सिंह रहे।
सम्मान समारोह को संबोधित करती हुई मुख्य अतिथि रचना गोविल ने कहा कि खिलाड़ी को खेल में कठिन परिश्रम करना पड़ता है। इसी बदौलत निरन्तर आगे बढ़ता है। खिलाड़ी में हार को जीत में बदलने की क्षमता होती है। इसलिए खिलाड़ी प्रयास करते रहते है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी के जीवन में कई समस्याएं आती है। लेकिन लक्ष्य के सामने उसकी समस्या पीछे हो जाती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के साथ खेल में भी हिस्सा लेना चाहिए। इससे व्यक्तिगत विकास के साथ खेल के क्षेत्र में योगदान कर सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अविवि के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए हार-जीत मायने नही रखती है। बल्कि सामने लक्ष्य दिखाई देते है और इन्ही लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। कुलपति ने खिलाड़ियों से कहा कि खुद का विश्वास आपको सफलताएं दिलाता है। उन्होंने कहा कि हार से कभी निराश नही होना चाहिए। बल्कि यही हार सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के विकास सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को कई अवसर प्राप्त होते है। उन अवसर को छोड़ना नही चाहिए। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों से प्रतिभावान खिलाड़ी निकल रहे है जो भारत का नाम रोशन कर रहे है। विश्वविद्यालय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रचना गोविल व कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने रन फार यूनिटी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया जिसमें छात्र वर्ग में प्रथम राहुल, द्वितीय अम्बीश, तृतीय अंकित यादव व छात्रा में ब्यूटी प्रथम, जया सिंह द्वितीय मुस्कान को तृतीय का पुरस्कार दिया गया। वही शिक्षक वर्ग में प्रथम डॉ. अनुराग तिवारी, द्वितीय डॉ. कपिलदेव व तृतीय डॉ. आशीष पटेल व महिला वर्ग में प्रथम मोहनी पाण्डेय, प्रो. नीलम पाठक को द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी को पुरस्कृत किया गया। कर्मचारी वर्ग में प्रथम स्थान डॉ. मोहन चन्द्र तिवारी, द्वितीय राकेश सिंह व संजय चौरसिया को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।
इसी दौरान छात्र-छात्रा वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग को ओवरआल प्रथम, आईईटी द्वितीय, फिजिक्स एवं इलेक्ट्रानिक्स को तृतीय एवं एमबीए विभाग को चतुर्थ स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। दूसरी ओर कुलपति बिग्रेड और कुलसचिव बिग्रेड में कुलपति बिग्रेड ओवरआल चैम्पियन को पदक देकर समानित किया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति व मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
सम्मान समारोह का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्जुन सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर के डॉ. मुकेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. आरके तिवारी, प्रो. राजीव गौण, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. फारूख जमाल, प्रो. के.के. वर्मा, डॉ. डीएन वर्मा, प्रो. तुहिना वर्मा, डॉ. रोहित राना सिंह, प्रो. रमापति मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ. शशि सिंह, डॉ. अनुराग पाण्डेय, डॉ. महेन्द्र पाल, डॉ. त्रिलोकी यादव, इं. राजीव यादव, डॉ. विनोदिनी वर्मा, इं. स्नेहा पटेल, इं. मनीषा यादव, शालिनी पाण्डेय, मंगलम सिंह, डॉ. संघर्ष सिंह, डॉ. आरएन पाण्डेय, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह, डॉ. वीरेन्द्र वर्मा, मनोज त्रिपाठी, संतोष कौशल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।