गठबन्धन के बाद भाजपा नेताओं का बिगड़ गया है मानसिक सन्तुलन : पवन
अयोध्या। भाजपा विधायक साधना सिंह की अशोभनीय टिप्पणी पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि गठबन्धन के बाद भाजपा नेताओं का मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया है और भाजपा के लोग अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। श्री पाण्डेय सपा कार्यालय लोहिया भवन में पार्षद उमेश यादव के प्रयास से बड़ी संख्या में सपा में शामिल होने लेने वाले छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती का अपमान समाजवादी पार्टी का अपमान है और समाजवादी पार्टी किसी कीमत पर बसपा सुप्रीमो का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर समाजवादी पार्टी भाजपा को मुँहतोड़ जवाब देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा महानगर मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि महानगर कमेटी महानगर के सभी 60 वार्डों में जागरूकता अभियान चलाकर प्रत्येक वार्ड में 100-100 नौजवानों को पार्टी में शामिल करने का अभियान चलायेगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन महानगर के महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, मोहम्मद अपील बब्लू, सनी यादव, पार्षद उमेश यादव, प्रधान रमापति यादव, प्रताप जायसवाल, अजय विश्वकर्मा, शाहबाज शालू, मोहम्मद जाबिर, विक्की भाई, तालिब खान आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि शामिल होने वाले छात्र में गौरव पाण्डेय, तुषार श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, आर्यन गुप्ता, विशाल शुक्ला, अलकेश पाण्डेय, देवेश प्रताप सिंह, दिव्यांशु पाण्डेय, प्रशान्त निगम, मोहम्मद अशफाक, ओम द्विवेदी, राजा पाण्डेय, सौरभ द्विवेदी, रिशु पाठक, शबीर अहमद राईन, अंशुमान सिंह, आनन्द मिश्रा, राजकुमार सोनकर, विपुल चौधरी, शिवांश सिंह, अमरजीत चौधरी, सुमित सिंह, उवेद खान, अंकित चौधरी, अंकुर यादव, आकाश वर्मा, शुभम् पण्डित, देवांश मिश्रा आदि थे। शामिल होने वालों को पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने लाल टोपी, माला पहनाकर व हाथ में पार्टी का झण्डा थमाकर पार्टी में शामिल किया।