-जय श्रीराम के नारों के साथ लाखों भक्तों ने की पंचकोसी परिक्रमा

अयोध्या। प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या में शनिवार को सुबह चार बजकर दो मिनट पर पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। शुभ मुहूर्त में लाखों श्रद्धालुओं ने “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों के साथ परिक्रमा प्रारंभ की। श्रीराम की नगरी भक्ति और आस्था के सागर में डूबी हुई है। हर ओर उल्लास, भजन-कीर्तन और श्रद्धा का अद्भुत वातावरण बना हुआ है।
भगवान श्रीराम की पवित्र भूमि की लगभग 15 किलोमीटर की यह परिक्रमा रात 2 बजकर 57 मिनट तक चलेगी। देशभर से पहुंचे लाखों श्रद्धालु इस पावन यात्रा में शामिल हुए हैं। भक्तों ने अनुशासन और श्रद्धा के साथ परिक्रमा पथ पर चलकर भक्ति और विश्वास की मिसाल पेश की। जगह-जगह मंदिरों में राम नाम संकीर्तन, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन हो रहा है। पूरा नगर “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा है और चारों ओर उत्सव जैसा माहौल है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है, जबकि ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य शिविर, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण तथा सफाई की मजबूत व्यवस्थाओं से तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार पंचकोसी परिक्रमा मोक्षदायिनी मानी जाती है यह न केवल पापों का नाश करती है, बल्कि श्रद्धालुओं के जीवन को पवित्र और कल्याणकारी बनाती है। रामनगरी की इस अद्भुत आस्था यात्रा ने हर भक्त के हृदय में भक्ति और उल्लास की ऐसी छाप छोड़ी है, जो जीवनभर बनी रहेगी। अयोध्या इस समय सचमुच “भक्ति, विश्वास और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम” की नगरी के रूप में जगमगा रही है।
अयोध्या नगर विधायक ने महानगर अध्यक्ष संग की पंचकोसी परिक्रमा

अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने भी भोर में ही पंचकोसी परिक्रमा प्रारम्भ कर पूर्ण किया। नगर विधायक की ओर से जियनपुर में परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाया गया था। शिविर में श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी प्रसाद वितरण, मेडिकल जांच, विश्राम स्थल, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा तथा प्रसाधन हेतु शौचालय की व्यवस्था की गई थी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने शिविर में काफी देर तक रुककर श्रद्धालुओं की सेवा की और स्वयं भी प्रसाद वितरण में सहभागी बने।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि “अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति का जीवंत उत्सव है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य और पुण्य का कार्य है।” महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि “भोर पंचकोसी परिक्रमा में अयोध्या की धर्मनिष्ठ जनता का उत्साह देखते ही बनता है। भाजपा परिवार सेवा को ही सर्वोपरि मानता है, और यह सेवा शिविर उसी भावना का प्रतीक है।” मौके पर भाजपा नेता अमल गुप्ता, दीपेन्द्र सिंह, बाल कष्ण वैश्य, मुकेश तिवारी, प्रांशु अग्रवाल, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने परिक्रमा करते हुए सेवा कैम्प में सहयोग दिया।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने फिर दिखाई मानवता की मिसाल, बच्चे का खोमचा उठाकर रास्ते से हटवाया

पांच कोसी परिक्रमा मार्ग पर शनिवार को एक बार फिर मानवीय संवेदना का सुंदर उदाहरण देखने को मिला, जब एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की। परिक्रमा मार्ग पर एक बच्चे ने अपना खोमचा (फेरी का ठेला) सड़क के बीच में लगा रखा था। इस दौरान बच्चा अपने पिता के कहीं सामान लेने जाने के कारण अकेला रह गया था।
जैसे ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने तुरंत आगे बढ़कर स्वयं बच्चे का खोमचा उठाया और उसे सुरक्षित रूप से सड़क के किनारे रखवाया, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो।
इस संवेदनशील कदम को देखकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और पुलिस अधिकारी की इस मानवीय पहल की जमकर सराहना की।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर मानवता का परिचय दिया था उन्होंने स्वयं 14 कोसी परिक्रमा के दिन एक दिव्यांग श्रद्धालु की व्हीलचेयर पकड़कर उसे सुरक्षित रूप से मार्ग पार कराया था।
लगातार मिल रही ऐसी मिसालों से यह स्पष्ट है कि एसपी ग्रामीण न केवल कानून-व्यवस्था संभालने में अग्रणी हैं, बल्कि मानवता के प्रतीक के रूप में भी लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं।