-कैंट थाना क्षेत्र में बालासराय स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
अयोध्या। रायबरेली हाइवे पर हुए सड़क हादसे में मिल्कीपुर क्षेत्र से बुधवार की सुबह ड्यूटी करने जिला मुख्यालय आ रहा एक होमगार्ड जवान घायल हो गया। हादसा कैंट थाना क्षेत्र में बालासराय स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। पीड़ित जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बेटे ने तहरीर पुलिस को दी है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के चंदीपुर नगहरा का रहने वाला बम बहादुर पांडेय (55) पुत्र राम भोर होमगार्ड विभाग में जवान पद पर कार्यरत है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते में सहयोग के लिए लगाई गए है। रोज की तरह वह सुबह अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी के लिए नगर कोतवाली के आचार्य नरेन्द्रदेव प्रेक्षागृह स्थित प्रवर्त्तन दस्ते के कार्यालय आ रहा था। होमगार्ड जवान के भतीजे डा प्रेमचंद्र पांडेय ने बताया कि आते समय रास्ते में बालासराय पेट्रोल पंप के पास एक चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनको हाथ-पैर व सिर में चोट आई है। डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराया है। मामले में घायल के बेटे शिव ओम पांडेय ने तहरीर पुलिस को दी है। कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि हादसे की रिपर्त दर्ज कर तहकीकात कराई जा रही है।
एक की इलाज के दौरान मौत,अधेड़ को किया मृत घोषित
अयोध्या। जिला अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि डॉक्टर ने एक अधेड़ को परीक्षण के बाद मृत घोषित किया है। बताया गया कि मंगलवार की रात 108 एंबुलेंस के ईएमटी अभिषेक तिवारी ने 26 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान बुधवार की भोर 2ः20 बजे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया है।
वहीं देर रात पूराकलंदर थाना क्षेत्र के डाभासेमर निवासी 45 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र रामकुमार सिंह को गंभीर हाल में जिला अस्पताल लाया गया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो पुलिस को भिजवाने की तैयारी की जा रही थी कि परिवार वाले शव लेकर चले गए।इस आशय की सूचना जिला प्रशासन ने पुलिस को दी है।
अधेड़ युवक को उसका बेटा उदय प्रताप सिंह लेकर आया था। छानबीन में पता चला कि वह अपने गांव क्षेत्र में ही सड़क किनारे गिट्टी पर बेहोश मिला था।