45 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण, संग्रहालय और लाइटिंग प्लान को मिली मंजूरी
अयोध्या। राम मंदिर परिसर के सौंदर्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली हाईटेक बाउंड्री वॉल, संग्रहालय और लाइटिंग प्लान को अंतिम स्वीकृति दे दी गई है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने समिति की बैठक से पहले इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया- मंदिर परिसर की लगभग 4 किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल का निर्माण आगामी 15 दिनों में शुरू किया जाएगा। इस वॉल में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, सेंसर और वॉच टावर लगाए जाएंगे। ताकि किसी भी अनाधिकृत गतिविधि की तत्काल जानकारी सुरक्षाबलों को मिल सके।
शनिवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष (सीसी) नृपेंद्र मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में श्री राम जन्मभूमि मंदिर और उसकी चारदीवारी से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श हेतु एक उच्च-स्तरीय बैठक की गई। बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया ताकि पवित्र परिसर से संबंधित मामलों का निर्बाध समन्वय और समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा, मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, अयोध्या के पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) बलरामचारी दुबे के साथ बैठक में उपस्थित थे। ईआईएल ने मंदिर परिसर की चारदीवारी और आस-पास के क्षेत्रों से संबंधित वास्तुकला और सुरक्षा संबंधी मापदंडों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
यूपीआरएनएन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय की कार्यकारी और तकनीकी टीमों के अधिकारियों ने भी चर्चा में भाग लिया। बैठक का आयोजन संग्रहालय परिसर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निदेशक/प्रबंध सलाहकार डॉ. संजीव कुमार सिंह ने किया।