स्वस्थ मन ही है खूबसूरत मन : नरेंद्र श्रीवास्तव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-खूबसूरत मन के मालिकों का हुआ संगम

-मनदर्शन मिशन का मना भव्य स्थापना दिवस समारोह

अयोध्या । स्वस्थ व खूबसूरत मिशन के प्रति समर्पित मिशन के बाइसवें स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने केक काटकर समारोह की शुरुआत की। खूबसूरत मन ट्रॉफी के विजेता आशीष श्रीवास्तव, दीपांशी,ऋचा,डॉ साकिब व रामचन्द्र रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ आर केश, आर के सिंह व अधयक्षता डॉ प्रदीप खरे ने।
मिशन के फाउंडर चेयरमैन डॉ आलोक मनदर्शन ने मिशन के उद्देश्यों व दर्शन पर प्रकाश डाला।ख़ूबसूरत की परिकल्पना के मापदंड को भी भी बताया गया । खूबसूरत मन लब्धता के चारमन  कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल तिवारी ने किया। सम्मानित अतिथियों के अलावा मिशन के  पदाधिकारी व स्वयंसेवी मौजूद रहे।

क्या है खूबसूरत मन !

खूबसूरत मन लब्धता। (क्वोसेन्ट ऑफ मेन्टल ब्यूटी ) भी बौद्धिक लब्धता (इंटेलिजेंस क्वोसेन्ट) व भावनात्मक लब्धता (इमोशनल क्वोसेन्ट ) की तरह की ही एक साइको डायनामिक स्केल है जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति की मानसिक ख़ूबसूरती की नींव का खाका बन सकता है। वैसे तो हर व्यक्ति में खूबसूरत दिखने की चाहत प्रबल होती है लेकिन मन की सुन्दरता के प्रति वह न केवल अनभिज्ञ है बल्कि शरीर व मन की ख़ूबसूती के बारीक विभेद भी करने में  अक्सर कन्फ्यूज़ होता रहता है । निरपेक्ष सच्चाई यह कि शारीरिक रूप व बौद्धिक उपलब्धि कम रखने वाला व्यक्ति भी खूबसूरत मन का मालिक हो सकता है।
मनदर्शन मिशन के मेन्टल ब्यूटी क्वोसेन्ट  न्यूमेरेटर में खुशमिजाजी ( सेन्स ऑफ ह्यूमर) संवेदना(अल्ट्रूइज्म) रचनात्मकता (क्रिएटिविटी) व  भावनात्मक परिपक्वता (इमोशनल मैच्युरिटी) आते है।जबकि बनावटी, स्वार्थी,ईर्ष्यालु व निहिलिस्टिक व्यक्तित्व विकार डेनोमिनेटर होते है।
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya