महादेवा घाट पहुंचा चौरासी कोसी परिक्रमार्थियों का जत्था

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-परिक्रमा में पुरुषो के साथ महिलाओ की भी दिखी भागीदारी

गोसाईगंज। रामनगरी अयोध्या की प्रसिद्ध चौरासी कोसी परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थियो का जत्था बुधवार को अपने चौथे पड़ाव स्थल गोसाईगंज कस्बे के महादेवा घाट पर पहुंची।परिक्रमा का संचालन बाबा गयादास व वीएचपी के संगठन मंत्री सुरेन्द्रसिंह कर रहे है।सुबह छह बजे जैसे ही जयश्रीराम के उद्घोष के साथ जत्था कस्बे की सीमा में प्रवेश किया भाजपा नेता शेखरजायसवाल व महादेवा घाट जीर्णोद्धार समिति की अगुवाई में कस्बे के लोगो ने माला पहनाकर साधू संतो का स्वागत किया। परिक्रमा में पुरुषो के साथ महिलाओ की भी भागीदारी दिखी।

परिक्रमा के संचालक बाबा गयादास ने कहाकि धर्मनगरी अयोध्या की सीमा चौरासी कोस में फैली हुई थी।चौरासी कोसी परिक्रमा करने से चौरासी लाख योनियो से मुक्ति मिल जाती है और जीव मोक्ष को प्राप्त करता है।विहिप के संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिक्रमा में मध्यप्रदेश,दिल्ली,राजस्थान,उड़ीसा, पश्चिम बंगाल,झारखंड,उत्तर प्रदेश सहित तमाम प्रान्तों के भक्तगण शामिल है।परिक्रमा का मुख्य उद्देश्य इस परिक्रमायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो,यात्रा मार्ग का समुचित विकास हो,जगह जगह सुविधाएँ मिले,दोनों पुलो का निर्माण हो जिससे परिक्रमार्थियो को कोई दिक्कत ना हो और यात्रा करने वालो की संख्या बढती रहे।राममन्दिर निर्माण पर बताया कि मन्दिर का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है।मन्दिर अपने निश्चित समय पर बनकर तैयार हो जाएगा और अयोध्या की पहचान विश्वस्तर पर होगा।

महादेवा घाट पर परिक्रमार्थियो के जलपान, भोजन व विश्राम की समुचित व्यवस्था की गयी थी। घाट पर स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सहित पुलिस व नगर पंचायत के सफाई कर्मी जुटे रहे।परिक्रमा रात्रि विश्राम के बाद अपने अगले पड़ाव स्थल टिकरी को रवाना हो जायेगी। उक्त अवसर पर जयप्रकाश गुप्ता,ध्रुव बरनवाल,विनोद बरनवाल,हनुमान प्रसाद,चेयरमैन रमेशचन्द्र पप्पू,ईओ आलोककुमार मिश्र,कोतवाली प्रभारी केके मिश्र,डा0इन्द्रजीत,डा0बृजेन्द कुमार,संजयकुमार,राजन सोनी,सुनील सहित तमाम भक्तजन सेवा भाव में लगे रहे।

इसे भी पढ़े  श्रद्धा और विश्वास के बिना भक्ति संभव नही : हरिओम तिवारी

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya