-अपने नवोदयन छात्रों के बीच पहुंचकर कमांडेंट काफी अभिभूत दिखे
मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर में उपचुनाव संपन्न कराने आए नवोदय के पूर्व छात्र रहे सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट अवनीश चौबे का नवोदय के पूर्व छात्रों ने स्वागत किया। अयोध्या नवोदय के पूर्व छात्रों को जब पता चला कि पैरामिलिट्री में कमांडेंट के पद पर तैनात मऊ नवोदय के पूर्व छात्र उनके बीच एक अधिकारी के रूप में आएं हैं तो क्षेत्र के सभी नवोदयन छात्रों ने मिलकर उनका जोरदार अभिनंदन किया।
मिल्कीपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में सभी छात्रों ने कमांडेंट अवनीश चौबे को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।नवोदय स्पिरिट के अनुसार महत्वपूर्ण पदों पर तैनात नवोदयन जब भी किसी जिले में जाते हैं तो परम्परानुसार अपने नवोदय साथियों से जरूर मिलते हैं।अपने नवोदयन छात्रों के बीच पहुंचकर कमांडेंट काफी अभिभूत दिखे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राम प्रगट रावत,वकार अहमद,कमल कुमार,धर्मपाल पांडेय,रोहित मिश्रा,मनोज कुमार पांडेय,अवध बिहारी,आकाश जायसवाल समेत कई अन्य नवोदयन मौजूद रहे।