तीन अन्य भवन भी जलकर हुए राख
अयोध्या। भाजपा के पूर्व सांसद डा. राम विलास दास वेदांती के निर्माणाधीन आवास में लगी आग से अफरातफरी मच गयी। तेज हवा चलने के कारण आग ने आसपास के तीन और भवनांे को अपनी चपेट में ले लिया। फार ब्रिगेड के दस्ते ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया परन्तु तबतक लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो चुका था।
नयाघाट अयोध्या क्षेत्र में स्थित हिन्दू धाम में डा. वेदांती नये भवन का निर्माण करा रहे थे। शटरिंग से छत लगाने की तैयारी हो रही थी तभी अचानक आग लग गयी। अनुमान है कि आग लगने से लगभग 35 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की जब घटना हुई उस समय डा. वेदांती दिल्ली में थे। उनके शिष्य राघवेश दास वेदांती ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना पूर्व भाजपा सांसद को दे दी गयी है वह जल्दी ही अयोध्या पहुंचेगे।