-नवनिर्मित हो रहे पैलेस में चल रहा था मेंटेनेंस का कार्य

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के किनारे मुबारकगंज चौराहे के समीप नवनिर्मित रामायणा पैलेस आग की चपेट में आकर धू धू कर जला। पैलेस में लगे कीमती सामान जलकर राख हो गये। लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने का कारण स्टील वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी बताई जा रही है।
नवनिर्मित हो रहे रामायणा में अभी मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। रविवार की दोपहर हो रही स्टील वेल्डिंग से निकली चिंगारी से रखे सोफे एवं लकड़ी के सामान में आग लग गयी। देखते देखते ही उठी लपटो से पूरा पैलेस आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर रौनाही थाने से पहुंचे फायर सर्विस के लोगों ने लगभग दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान क्षेत्र एवं नेशनल हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहन चालको मे हडकंप मचा रहा । पैलेस के प्रबंधक राकेश वर्मा के होटल में लगी आग के सम्बन्ध में पूछे जाने पर रौनाही प्रभारी निरीक्षक लाल चंद सरोज ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से लगी आग में कोई जन हानि नहीं है। लाखों का नुकसान हुआ है।