शॉर्ट सर्किट से लगी आग 16 घरों की गृहस्थी जल कर राख

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मधुपुर मजरे रामपुर संडासी गांव में रविवार दोपहर लगी भीषण आग

अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मधुपुर मजरे रामपुर संडासी गांव में रविवार दोपहर लगी भीषण आग में 16 घरों की समूची गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के दर्जन भर कर्मचारी तीन दमकल गाड़ियों के साथ घंटों बाद आग पर काबू पाये। मौके पर पहुंची क्षेत्रीय विधायक शोभा सिंह चौहान, सीओ अयोध्या राजेश कुमार राय की सूचना पर मौके पर पहुंचे सोहावल तहसील का प्रशासनिक अमला अग्नि पीड़ितों को आर्थिक क्षति का मुआवजा दिलाने के लिए लिखा पढ़ी का काम शुरू कर दिया है नायब तहसीलदार की माने तो आगजनी में 16 घरों की लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। सभी अग्नि पीड़ितों को अविलंब आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

आग बुझाने का काम शांयकाल तक जारी रहा,आगजनी की घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है की आग रामबहादुर के गन्ने गेहूं के खेत के पास लगे हाई पावर विद्युत लाइन के पोल के किनारे से आग की लपटें देखी गई। खेत के बगल में लंबे-लंबे जंगली घासों के बीच पेड़ पौधे उगे हुए हैं। विद्युत स्पार्किंग से आग की लपटें गिरी और तेज पछुवाँ हवा के चलते आग धीरे-धीरे खेत खलिहान से सटे गांव मधुपुर मजरे रामपुर संडासी गांव के पश्चिमी सिरे से लालजी यादव के घर में पहुंच गई जब तक लोग गुहार लगाकर दौड़े और आग को बुझाना चाहे कि पछुआ हवा के साथ सभी घरों में पहुंच गई और धू-धू कर जलने लगे। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा के साथ बढ़ती ही जा रही आग से समूचे क्षेत्र में कोहराम मच गया। जब तक फायर ब्रिगेड का दस्ता पहुंचा तब तक लालजी यादव, विनोद यादव, मोती लाल, शिवराम, राजेंद्र कुमार, राम जियावन, शिव प्रसाद, हरिप्रसाद, सुरेश दुबे, नजर मोहम्मद, रिजवान अहमद,रमा शंकर, भगवानदीन, राम अकलेश मोहम्मद वसीम सहित 16 मकानों की समूची गृहस्थी धू-धू कर आग की भेंट चढ़ चुकी थी।इसी बीच मौके पर पहुंची बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान सीओ अयोध्या राजेश कुमार राय पूरा कलंदर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचें ही थे कि दर्जनभर फायर कर्मियों के साथ तीन दमकल गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने में लग गई। अलग-अलग जगहों पर तीन तरफ से आग बुझाना शुरू कर दिए बावजूद इसके घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाह हो चुकी थी।जिसमें घरेलू उपयोग की वस्तुएं रजाई गद्दा बिस्तर कई साइकिल अनाज के बोरे एवं घरेलू उपयोगी लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गए। हालांकि सांय काल 5 बजे तक आग बुझाने का कार्य ग्रामीणों द्वारा जारी ही रहा। मौके पर पहुंच कर सोहावल तहसील के नायब तहसीलदार परमेश कुमार, कानूनगो ओमप्रकाश सिंह अपने राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए क्षतिपूर्ति का आंकलन करना शुरू कर दिया है।बताया कि इस भीषण आगजनी में 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हुई है। सभी अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।वहीं थाने के दरोगा विनय कुमार यादव, अजीत कुमार, महिला आरक्षी रोशनी यादव, आकांक्षा यादव दीवान प्रफुल्ल कुमार सिंह, अनूप पांडेय, शैलेश सिंह कुशवाहा,सौरव कुमार, यशवंत सिंह, सहित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता अमर बहादुर यादव, हरिशंकर यादव उर्फ छोटू अपने दो दर्जन साथियों के साथ ग्रामीणों व अग्निशमन कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की। घटना की खबर सुनते ही अजीत वर्मा सुजीत वर्मा , कांग्रेश के रामदास बर्मा बीजेपी के गौरव वर्मा, चंद्रभान यादव आदि जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya