एक पक्ष के बाप-बेटे ने जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया
अयोध्या। नगर कोतवाली के बजाजा क्षेत्र में चाट का ठेला लगाने वाले दो दुकानदारों के बीच वाद-विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कुल पांच लोगों को चोट आई है। एक पक्ष के बाप-बेटे ने जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया है। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन का मेडिकल परीक्षण कराया है।
चौक के निकट बजाजा क्षेत्र में टकसाल निवासी चिंटू गुप्ता और दिल्ली दरवाजा निवासी कन्हैयालाल गौड़ आस-पास चाट का ठेला लगाते हैं। मंगलवार को ग्राहक को अपनी ओर खींचने के लिए पहले दोनों के बीच वाद-विवाद के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में टकसाल निवासी चिंटू गुप्ता (45) पुत्र स्व.हनुमनदीन और इनका पुत्र अश्विनी गुप्ता (16) तथा दूसरे पक्ष के दिल्ली दरवाजा निवासी कन्हैयालाल गौड़ पुत्र स्व.राम अवतार, इनके बेटे अमृत गौड़ और कर्मी विक्की पुत्र राजू को चोट आई है।
चिंटू और उसके बेटे ने जिला अस्पताल में इलाज कराया है। चौकी चौक प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि कन्हैयालाल गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ मारपीट,गाली-गलौच और धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है।तीन घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।