मिल्कीपुर। तेज हवा एवं तूफान के बीच मिल्कीपुर क्षेत्र में दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए और विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। जगह जगह मुख्य मार्ग सहित संपर्क मार्गों पर विशालकाय पेड़ गिर गए जिनके चलते आवागमन पूर्णतया बाधित हो गया। यही नहीं विद्युत पोल भी तूफान एवं तेज हवा के बीच गिर गए। आंधी तूफान के बीच दिन में ही रात का मंजर दिखाई दिया और वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइट दिन में ही जलानी पड़ गई। तेज तूफान के बीच जमीन पर टूट कर गिरे खंभों के चलते विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गई।
यही नहीं तेज हवा के झोंकों के बीच खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव में चाय बनाते समय चूल्हे से उड़ी एक चिंगारी ने गांव की आधा दर्जन परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख कर दिया। घटना की जानकारी पाकर जब जब तक अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक हो रही भीषण बरसात ने हवा के झोंकों के बीच बेकाबू आग को शांत कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों ने हो रही तेज बरसात की भी कड़ी मशक्कत करके आग को पूरी तरह से बुझाने के बाद राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को भीषण तूफान एवं हवा के झोंकों के दौरान ही खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव निवासी कासिम अली के घर पर चाय बन रही थी इसी बीच लकड़ी के चूल्हे से आग की चिंगारी निकली और कासिम अली के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गांव के आधा दर्जन लोगों के घरों को अपने आगोश में ले लिया और माताफेर पुत्र छंगू, सुखलाल पुत्र छंगू , मो रशीद कासिम अली पुत्र मौलवी, बंसीलाल पुत्र हनुमान व गजाधर पुत्र राम प्रसाद की संपूर्ण कृति जलकर राख हो गई। अग्निकांड की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन चालक दिनेश मिश्रा, व फायरमैन मनोज कुमार, विकास चंद्र, सन्नी सिंह, सौरभ वर्मा शिवम संदीप की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा लिया।