अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में गोरखपुर में आयोजित टेराकोटा, पॉटरी एवं खाद्य प्रसन्शकरण थीम पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद‘‘ योजना के अन्तर्गत जनपद के तीन उद्यमियों अंकित कुमार श्रीवास्तव को 10 लाख, पवन पांडे को 10 लाख तथा मुफ़ीद आलम को पांच लाख रू0 का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 12, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत दो तथा एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत दो उद्यमियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किये गये।
उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह ने बताया कि एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत लाभान्वित जनपद के 30 उद्यमियों को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में आयोजित टेराकोटा, पॉटरी एवं खाद्य प्रसन्शकारण विषयक ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद‘‘ समिट में तीन करोड़ की धनराशि प्रदान की जायेगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह, वरिष्ठ सहायक जे0के0 सिंह सहित जनपद के ओडीओपी के कई लाभार्थी उपस्थित रहे।
‘एक जनपद-एक उत्पाद’ तीन उद्यमियों को दिया गया चेक
14
previous post