जिलाधिकारी से मिला किसानो का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या में किसानों की भूमि पर गुजरातियों की नजर :पारसनाथ यादव

अयोध्या। अयोध्या से प्रयागराज प्रस्तावित ग्रीन फील्ड सिक्स लेन हाईवे निर्माण कार्य को लेकर अयोध्या में किसानों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। परियोजना के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन हाल के दिनों में एलाइनमेंट बदलने की कोशिश ने अयोध्या के स्थानीय ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। हाईवे का मार्ग अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के भदोखर ,बिरौली सहित आधा दर्जन से अधिक गांव से होकर गुजर रहा है।

ग्रामीण व किसानों का कहना है कि पहले स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार हाईवे को गांव के समीप स्थित झील से निकल जाने की योजना थी जिससे घरों और खेती योग्य जमीन पर असर नहीं पड़ता। मगर कन्सलटेंट द्वारा मार्ग में बदलाव करते हुए इसे गांव से निकल जाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें लगभग पांच सौ घर प्रभावित हो रहे हैं। इससे न सिर्फ किसानों की जमीन जाएगी बल्कि उनकी आजीविका पर भी संकट पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पहले चौड़ीकरण के नाम पर उनकी जमीन अधिकृत की गई उसके बाद रिंग रोड के लिए जमीन ली गई अब सिक्स लेन हाईवे के नाम पर फिर से जमीन छीनने की तैयारी हो रही है। इसको लेकर के स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बीते रविवार को ग्रामीणों व किसानों ने सांसद अवधेश प्रसाद से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा था और अपनी व्यथा बताई थी।

सोमवार को समाजवादी पार्टी किसानों के इसी मुद्दे को लेकर किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला और ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी अयोध्या से जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि अचानक एलाइनमेंट बदलने से किसानों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो जाएगी।

इसे भी पढ़े  सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर बवाल,जमकर चले लाठी-डंडा

लगभग 500 परिवार बेघर हो जाएंगे। जिला अध्यक्ष ने मांग की की परियोजना को पुराने प्रस्ताव के अनुसार झील की तरफ से ही ले जाया जाए ना कि गांव की बस्ती की बीच से। जिलाधिकारी ने गंभीरता से किसानों की समस्या को सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान खोजने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की सहमति के बिना किसी को बेघर करने की स्थिति नहीं आने दी जाएगी।

जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि किसानों के घर किसी भी हालत में गिरने नहीं दिए जाएंगे।अगर किसानों की जमीन और घरों को बचाने के लिए एलाइनमेंट में संशोधन नहीं किया गया तो वह किसानों के साथ सड़कों पर संघर्ष करेंगे।उन्होंने कहा कि झीलों की जमीन खाली पड़ी हुई है और हाईवे का मार्ग इस ओर से ले जाना चाहिए ताकि लोगों का जीवन प्रभावित न हो। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में रामनगरी अयोध्या में लगातार किसानों और व्यापारियों के साथ उत्पीड़न हो रहा है।

कभी रिंग रोड के नाम पर,कभी सिक्स लेन के नाम पर व कभी रेलवे लाइन के नाम पर किसानों की जमीन व घरों को निशाना बनाया जा रहा है समाजवादी पार्टी या कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अयोध्या के किसानों की जमीन पर गुजरातियों की नजर है वह किसी भी प्रकार से किसानों की जमीन हड़पना चाहते हैं। सपा के प्रदेश सचिव राम अचल यादव ने कहा कि रामनगरी अयोध्या में लगातार किसानों व व्यापारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार अन्याय अत्याचार व उत्पीड़न कर रही है समाजवादी पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के द्वार का किया निरीक्षण

सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि इस मौके पर अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव शावेज़ जाफ़री, सपा नेता पंकज पांडेय,लाल बहादुर शुक्ला, रामकरन यादव,रक्षाराम यादव,जगदीश यादव,लाल जी प्रधान,अवधेस यादव,संदीप यादव सनी,शमशेर यादव,मालखान यादव,अरबचंद यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya