अयोध्या में 3.19 करोड़ की लागत से बन रहा दिव्यांग बच्चों के लिए बचपन डे-केयर सेंटर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-3 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों की देखभाल हेतु अयोध्या में तैयार हो रहा आधुनिक डे-केयर सेंटर

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिव्यांग बच्चों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रामनगरी अयोध्या में श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित व बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए आधुनिक बचपन डे-केयर सेंटर तेजी से निर्माणाधीन है।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत करीब 3.19 करोड़ रुपये की लागत से नजूल की भूमि पर बन रहे इस सेंटर से 3 से 6 वर्ष की आयु के उन दिव्यांग बच्चों को विशेष देखभाल, प्रारंभिक शिक्षा और थेरेपी मिलेगी, जिनके माता-पिता दिनभर काम पर रहते हैं। यह सेंटर अयोध्या धाम के पवित्र परिक्रमा मार्ग के पास ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा क्षेत्र में करीब 4 हजार वर्ग फुट भूमि पर बनाया जा रहा है। राज्य कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आई है और कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड इसे निर्धारित समय में पूरा करने में जुटी है। यह तीन मंजिला होगा।

जानिए, किन दिव्यांग बच्चों के लिए आए काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशील सोच का यह जीवंत उदाहरण है कि दिव्यांग बच्चों को भी समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। विशेष डे-केयर सेंटर की कमी के कारण कई अभिभावक अपने छोटे दिव्यांग बच्चों को घर पर अकेला छोड़ने को मजबूर थे या नौकरी छोड़नी पड़ती थी। अब अयोध्या में बन रहा यह सेंटर उन परिवारों के लिए वरदान साबित होगा।

बच्चों को मिलेगा सुरक्षित माहौल

सेंटर में बच्चों को सुबह से शाम तक सुरक्षित माहौल में रखा जाएगा। प्रशिक्षित विशेष शिक्षक, थेरेपिस्ट, केयरटेकर और मनोवैज्ञानिक बच्चों की जरूरत के अनुसार व्यक्तिगत ध्यान देंगे।शुरुआती दौर में 30-40 बच्चों को प्रवेश दिए जाने की सूचना मिल रही है, जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़े  अयोध्या में इन्दिरा आईवीएफ का शुभारम्भ

बचपन डे-केयर सेंटर की प्रमुख विशेषताएं

अलग-अलग दिव्यांगता (श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित, बौद्धिक दिव्यांग) के लिए विशेष कक्षाएं व थेरेपी रूम, स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथेरेपी और सेंसरी इंटीग्रेशन थेरेपी की सुविधा, ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, संवेदी खिलौने और विशेष शैक्षिक सामग्री
रैंप, लिफ्ट, हैंडीकैप टॉयलेट सहित पूरी तरह दिव्यांग-अनुकूल भवन
प्रशिक्षित विशेष शिक्षक, स्पीच थेरेपिस्ट और साइकोलॉजिस्ट की टीम, पौष्टिक भोजन, साफ-सफाई, स्वास्थ्य जाँच व सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था रहेगी।

रामलाल की नगरी में दिव्यांग बच्चों के लिए नई उम्मीद

अभिभावकों के लिए काउंसलिंग और जागरूकता सत्र यह सेंटर न केवल बच्चों की देखभाल करेगा बल्कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा, भाषा विकास और सामाजिक कौशल को भी बढ़ावा देगा, ताकि आगे चलकर वे सामान्य स्कूलों में आसानी से दाखिला ले सकें। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि योगी सरकार प्रदेशभर में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है।

चाहे दिव्यांगों को आरक्षण, मुफ्त कोचिंग, कृत्रिम अंग वितरण हो या अब यह अनूठा डे-केयर सेंटर हर कदम यह संदेश दे रहा है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी दिव्यांग पीछे न छूटे। अयोध्या में बन रहा बचपन डे-केयर सेंटर रामलला की नगरी में दिव्यांग बच्चों के लिए नई उम्मीद की किरण बनकर उभरेगा। यह अगले वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसका उद्घाटन होने पर सैकड़ों परिवारों के चेहरे पर खुशी लौट आएगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya