-बोरे में बांधकर फैंका हुआ था
मिल्कीपुर। अज्ञात युवती का अधजला शव फैजाबाद रायबरेली राजमार्ग पर सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के सामने सोमवार की अलल सुबह मिला। राहगीर की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने औपचारिकता पूर्ण कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की भोर में मानवता को तार-तार करती हुई दिल दहलाने वाली घटना घटी । सड़क के किनारे लगभग 30 वर्षीय युवती का शव बोरे में बांधकर फेंका हुआ था उसके ऊपर जवलनशील पदार्थ डालकर उसे जला दिया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती का हाथ पैर पूरी तरह से बना हुआ था युवती काले रंग का स्वेटर एवं लाल रंग की सलवार पहने हुए थे इसका चेहरा पूरी तरह जला हुआ था ।सुबह जब लोगों ने देखा तो युवती के शरीर से धुआं निकल रहा था किसी राहगीर द्वारा इसकी सूचना कुमारगंज पुलिस को दी गई । युवती की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस में हड़कम मच गया । घटना स्थल से मात्र 25 किलोमीटर दूर अदिलपुर में मुख्यमंत्री के आगमन के चलते घटना स्थल पर पुलिस अधिकारियों का तांता लग गया पुलिस उप महानिदेशकपुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर घटना स्थल पर पहुंचकर यथाशीघ्र युवती की लाश को सील कर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है की युवती की लाश कहीं बाहर से लाकर यहां पर फेंकदी गई है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।