अयोध्या। बस्ती जनपद के बाबा भद्देशवर महादेव मन्दिर में जलाभिषेक के लिए सरयू नदी से जल लेने अयोध्या आ रहीं पिकअप विक्रमजोत के निकट खड़ी ट्रैक्टर में घुस गई। जिससे पिकअप में सवार लगभग आधा दर्जन कावड़िये घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया हैं।
घटना शनिवार की भोर की है जब एक पिकअप पर सवार कावड़िए जल भरने सरयू नदी अयोध्या आ रहे थे तभी एनएच 28 पर विक्रमजोत में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा भिड़ी जिससे पिकअप पर सवार आधा दर्जन से अधिक कावड़िया घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से अभी घायल कावड़ियों को जिला अस्पताल अयोध्या लाकर भर्ती कराया गया। जहाँ दो कावड़ियों को मामूली चोटें आई थी जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वही 6 कावडियों का इलाज अभी भी जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं। पिकअप पर सवार सभी कावड़िए जनपद बस्ती के कप्तानगंज निवासी हैं। घायलो में 17 वर्षीय विकास पुत्र संजय कुमार, 36 पप्पू पुत्र द्वारिका प्रसाद, 18 अमित पुत्र अशोक कुमार, 20 अनुराग पुत्र पिन्टू, 36 पिन्टू पुत्र राम मोहित, 20 बब्लू पुत्र राम चैत निवासीगण थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती हैं।
10
previous post