-तुलसी उद्यान में गूँजी भक्ति और संस्कृति की स्वर लहरियाँ, ब्रज लोकगायन से कथक तक—कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से राममय बना माहौल

अयोध्या। श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण समारोह को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के उद्देश्य से अयोध्या नगरी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने शहर के माहौल को पूर्णतः राममय बना दिया है। इसी क्रम में सोमवार को राजकीय तुलसी उद्यान में आयोजित विशेष सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ध्वजारोहण समारोह की पूर्व संध्या पर तुलसी उद्यान में गूँजा सांस्कृतिक रंग, कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने बांधा समा

कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया। समर जीत रंधावा, विकास तिवारी, रामदेव शर्मा, सीमा मोरवाल, अमित मिश्रा और प्रकृति यादव ने ब्रज के लोकगायन, सुन्दर कथक नृत्य और पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर वातावरण में भक्ति, कला और संस्कृति का सुंदर संगम रच दिया। कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने तुलसी उद्यान में मौजूद दर्शकों को उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। राम भक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और संगीत ने ध्वजारोहण समारोह की गरिमा और बढ़ा दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाने के निर्देशों के बाद अयोध्या में विभिन्न मंचों पर भक्ति और परंपरा की छटा देखने को मिल रही है। प्रशासन और सांस्कृतिक विभाग के संयोजन से किया गया यह आयोजन ध्वजारोहण समारोह की पूर्व संध्या को अविस्मरणीय बना गया। कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन अयोध्या की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और प्रखर बनाते हैं।