अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में सरयू स्नान के दौरान अंबेडकरनगर निवासी बालक की मौत हो गई,जबकि डूबकर लापता प्रयागराज निवासी एक किशोर की तलाश जारी है।
पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र स्थित रायगंज निवासी विपिन कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मंगलवार को अयोध्या दर्शन-पूजन को आए थे। मध्य रात्रि के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नयाघाट क्षेत्र स्थित घाट पर सरयू स्नान के लिए गए थे। इसी दौरान लगभग दो बजे स्नान के दौरान बच्चे अर्पित गुप्ता (10) वर्ष डूबने लगा और उसने पानी पी लिया।
मामले की जानकारी पर विपिन ने अपने बेटे को बाहर निकाला और इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल पहुंचाया तो बालक की हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार बालक को लेकर सुबह 3:10 बजे जिला अस्पताल पहुंचा तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
उधर बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अयोध्या कोतवाली के ही लक्ष्मण घाट पर स्नान के दौरान एक किशोर अर्पित पटेल गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। जानकारी पर जल पुलिस के जवानों ने स्थानीय गोतलहोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया है लेकिन खबर लिखे जाने तक लापता किशोर का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बताया गया कि हादसे का शिकार अर्पित पटेल (15) पुत्र ज्ञान बहादुर निवासी चांदपुर सराय बनी का पुरवा थाना चांदपुर प्रयागराज अपने पिता तथा चाचा के लड़के के साथ अयोध्या आया था। स्नान के दौरान वह और उसके चाचा का लड़का डूबने लगा था , चाचा के लड़के को तो बचा लिया गया लेकिन अर्पित सरयू में लापता हो गया।
जल पुलिस प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि अभी तलाशी अभियान में कोई सफलता नहीं। अंधेरा होने के गुरुवार सुबह फिर से अभियान शुरू किया जाएगा।