अयोध्या। रायबरेली हाइवे पर अमेठी से दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या आ रहे एक कार सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कार सवार दो गंभीर घायल श्रद्धालु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमेठी जनपद निवासी कुछ लोग अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे थे। रविवार की रात रायबरेली हाइवे पर कैंट थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला क्षेत्र में उनकी कार किसी वाहन की टक्कर से मृत सड़क पर पड़े सांड से टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दी तो एनएचएआई के एंबुलेंस ने गंभीर घायल दोनों श्रद्धालुओं को मध्य रात्रि बाद जिला अस्पताल पहुंचाया।
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि दो घायलों अमेठी जिले के मदनापुर शहबाजपुर निवासी मनीष कुमार (35) पुत्र विनोद कुमार और वहीं के मउ निवासी राममिलन (40) पुत्र शोभनाथ को उनका साथी अवधेश कुमार लेकर आया था। हालत गंभीर होने के कारण दोनों को भर्ती किया गया लेकिन साथियों के अनुरोध पर उनके गृह जिले के लिए रेफर कर दिया गया।