-कौशलपुरी जोनल कार्यालय में महापौर ने किया जन शिकायतों का निस्तारण, राजस्व निरीक्षक प्रतिदिन करेंगे कर संबंधी समस्याओं का समाधान
अयोध्या। नगर निगम के विस्तारीकरण क्षेत्र के भावनाओं का पंजीकरण अभियान चलाकर किया जाय। यह निर्देश महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने गुरुवार को कौशल पुरी स्थित जोनल कार्यालय में समस्या समाधान शिविर के दौरान जनसुनवाई में दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कर संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी जोन कार्यालय में राजस्व निरीक्षक मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि गवर्नेंस इनफॉरमेशन सिस्टम जिस के तहत किए गए सर्वे के अनुरूप भावनाओं का पंजीकरण हर हाल में किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक सोमवार को सोमवार को दिन में 11ः30 बजे से 12ः30 बजे तक जनसुनवाई करने का भरोसा भी दिया।
इस मौके पर कल्याण सिंह वार्ड के सतीश त्रिपाठी ने उनके समेत 10 लोगों के मकान तिलक नगर की जगह दुर्गापुरी में दर्ज की कर लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई, महापौर ने सुधार के निर्देश दिए। नाका पटेल नगर के गुलाब सिंह ने दोहरे गृह कर एवं जलकर आने की शिकायत दर्ज कराई, जिसका तत्काल समाधान महापौर ने कराया।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान भवन स्वामियों के नाम दर्ज करने, अंबेडकर पार्क में जल भराव, सफाई संबंधी 27 शिकायतें आईं, जिसमें से 15 का तत्काल समाधान किया गया। 12 शिकायत की जांच कर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने का निर्देश महापौर ने दिया। इस दौरान पार्षद सूर्यकुमार तिवारी सूर्या एवं सुफियान, जोनल अधिकारी, सहायक अभियंता जलकर जयकुमार, सहायक अभियंता निर्माण भारत सिंह वर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार आदि मौजूद थे।
दर्शननगर वार्ड में शुक्रवार को भ्रमण कर जनसमस्याएं जानेंगे महापौर
-नगर निगम की टीम के साथ शुक्रवार को महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी दर्शननगर वार्ड में सूर्यकुण्ड के पास भ्रमण कर सफाई, पेयजल, पार्कों, नालियों एवं गलियों की स्थिति देखेंगे। इस दौरान जनसुनवाई कर समस्याओं का समाधान भी कराएंगे।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि नगर की सरकार आपके द्वार अभियान के तहत 29 अगस्त को सुबह सात बजे म भ्रमण कर महापौर लोगों की शिकायतें और समस्याएं संकलित करेंगे और उसका यथासंभव समाधान कराएंगे। भ्रमण की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को टीम सहित मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।