रुदौली। कड़ाके की ठंड से गरीब व बेसहारो को निजात दिलाने के उद्देश्य से भाजपा नगर मंडल रुदौली द्वारा नगर के मंगलबाजार में 400 जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांव, गरीब ,खेत खलिहान व असहायों के प्रति संवेदनशील है।इसलिये भीषण ठंड में गरीबो को कम्बल बाटकर सर्दी से निजात दिलाने के प्रयास किये जा रहे है।भाजपा विधायक ने कहा कि ऐसे ही सेवा जारी रहेगी।वही नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने कहा कि भाजपा नगर मंडल द्वारा आज 400 जरूरत मन्दो को कम्बल बाटा गया है।इससे हाड़ कपाऊ ठंड से राहत मिलेगी।इस अवसर पर सभासद कुलदीप सोनकर,मनीष आर्य,राम राज लोधी,सुरेश श्रीवास्तव,सभासद बुधराम लोधी,आशीष कैलाश वैश्य ,रामसनेही लोधी ,सचिन कसौंधन ,राज किशोर सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
24