मोतिहारी से 400 श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा रामनगरी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या रेलवे स्टेशन पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

अयोध्या। बिहार के मोतिहारी से अयोध्या से आने वाली ट्रेन से 400 श्रद्धालुओं का जत्था रामनगरी पहुंचा। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह बाबा के नेतृत्व में सभी श्रद्धालुओं को भगवा गमछा भेंट करके स्वागत किया गया। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह के गृहजनपद से व भाजपा के पदाधिकारी है।

बापूधाम मोतिहारी ट्रेन रविवार को अयोध्या स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन का संचालन जल्द प्रारम्भ हुआ है। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह बाबा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने रामनामी व रामदरबार भेंट करके स्वागत किया। अयोध्या स्टेशन से भी यात्री मोतिहारी मंदिर पहुंचे। इसके उपरान्त सरयू स्नान करके रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनकभवन समेत अयोध्या के मंदिरों में दर्शन पूजन किया। मोतिहारी से अयोध्या आने वाले भाजपा पदाधिकारियों में पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद कमलेश्वर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति भाजपा प्रमोद शंकर सिंह, जिला महामंत्री भाजपा डा लाल बाबू प्रसाद, जिला प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

स्वागत करने वालों में बाबा वरुण चौधरी, सुबोध चतुर्वेदी, अवनीश सिंह, डा शिशिर कुमार मिश्रा, माधव सर्वोदय महाविद्यालय के प्राचार्य अभिनव मिश्रा, अश्वनी शुक्ला उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया के प्रभाव को समझते हुए अब पूरी तरह से सोशल मीडिया पर जोर दे रहा है । उक्त बातें पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में कांग्रेस के नेता रामेंद्र त्रिपाठी ने कही। बैठक की अगुवाई जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव और महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया। कांग्रेस नेता रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आज की बैठक पूरी तरह से सोशल मीडिया पर आधारित रही । कांग्रेस की नीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक कैसे पहुंचाया जाए तथा विरोधी पार्टियों का झूठ सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे रोका जाए इन सभी बातों पर चर्चा हुई ।

इसे भी पढ़े  पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों ने निकाला रोष मार्च

इस बैठक में शहर के सभी कांग्रेसी नेता ,युवा मोर्चा के नेता व महिला मोर्चा कि नेता भी मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि आने वाले 2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार से जनता पूरी तरह परेशान है । इस सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, महंगाई अपने चरम पर है । सभी सरकारी विभागों का प्राइवेटीकरण हो रहा है जिससे सरकारी कर्मचारी भी परेशान हो रहे हैं । इस सरकार में सभी सुविधाओं का लाभ केवल पूंजीपति उठा रहे है बैठक में उपस्थित गणमान्य राजेंद्र सिंह अग्रसेन मिश्रा रामदास वर्मा राम दत्त पांडे उमेश उपाध्याय रामनरेश मौर्य रीता मौर्य शालिनी पांडे जमील अहमद नीतू पांडे बसंत मिश्रा आशुतोष डीएन वर्मा सुरेंद्र सिंह सविता यादव रामकरण कोरी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya