-सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी जॉच रिपोर्ट
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव की अगुवाई में अयोध्या जनपद के कैंट थाना अंतर्गत मुमताज नगर निवासी मृतक महगू चौरसिया के घर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव न्याय का भरोसा दिया साथ ही प्रशासन से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली और घटना की जांच रिपोर्ट प्रतिनिधि मंडल में शामिल डॉ अजय चौरसिया व इंजीनियर राम मूर्ति चौरसिया के माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी। स्वर्गीय महगू चौरसिया की पत्नी सत्यवती,बेटे संत कुमार चौरसिया व पीड़ित परिवार ने सपा के प्रतिनिधि मंडल को रो-रो कर घटना की पूरी जानकारी दी और न्याय की मांग की।
सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री पवन पांडे, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां, हाजी फिरोज खान गब्बर, लालदेव चौरसिया,अजय चौरसिया, मोहम्मद अली, राममूर्ति चौरसिया, अनूप सिंह, अवधेश यादव, एहसान मोहम्मद अली उर्फ़ चौधरी शहरयार, विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा राजू शामिल रहे। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
इस मौके पर बलराम मौर्य,पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, छोटेलाल यादव,जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, एजाज़ अहमद, जेपी यादव, श्रीचंद यादव,सरोज यादव, रामकरन यादव, बसंत चौरसिया, रविन्द्र चौरसिया, हजारीलाल चौरसिया, सत्यपाल चौरसिया, विनय शर्मा,वीरेंद्र चौरसिया,अबसार अहमद,शाह मसूद गजाली,दानिश खान (डीके), मो खालिद खान, अशोक यादव, शोएब खान, एसात खान, पवन यादव, सतीश यादव, विपिन यादव,अंगद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।