-राम पैड़ी, मंच स्थल, ड्रोन शो, लेजर शो की ली जानकारी
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह व नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार के साथ 9वां दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु दीपोत्सव मेला क्षेत्र यथा-राम की पैड़ी/मंच, सरयू आरती स्थल, रामकथा पार्क, हेलीपैड सहित अन्य प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने राम पैड़ी/मंच स्थल, ड्रोन शो, लेजर शो की जानकारी ली व सम्बंधित को सभी तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सरयू की आरती पर चल रहे कार्य को देखा तथा सरयू पुल के पास मजबूत रेलिंग और आतिशबाजी स्थल की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने रामकथा पार्क डेकोरेशन अच्छी प्रदर्शनी व हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया तथा वहां पर साफ सफाई व्यवस्था व तार के केबिलों को ठीक करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये तथा कहा कि सभी प्रमुख स्थलों की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने झुनकी घाट के पास मलिन बस्ती बेगमपुर व रामदास वार्ड/कन्धरपुर मोहल्ले, देवकाली वार्ड, बाल्दा कार्यालय नगर निगम का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त नागेन्द्र यादव, ए0एस0पी0 अयोध्या, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, सीओ अयोध्या, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या आदि अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।