विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या हुआ व्याख्यान, किया पौधरोपण
अयोध्या। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा वायु प्रदूषण विषय पर व्याख्यान एंव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 2019 का विषय वायु प्रदूषण है। विभाग के छात्र, छात्राओं द्वारा वायु प्रदूषण के कारण, रोकथाम एंव स्वास्थ पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की श्ुारूआत प्रारम्भ पर्यावरण विज्ञान विभाग में फलदार एंव छायादार पौधों को प्रतिकुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ला द्वारा रोपण किया गया जिसमें विभाग के शिक्षकों प्रो0 जसवन्त सिंह, डा0 विनाद चैधरी, डा0 रुद्र प्रताप सिंह, आशीष मिश्रा तथा छात्र, छात्राओं ने भी सहयोग किया। प्रति कुलपति ने कहा कि दुनिया भर के 92 प्रतिशत लोग स्वच्छ हवा में सांस नहीं लेते है। वायु प्रदूषण के कारण स्टेपल क्राप फीलड में 2030 तक 26 प्रतिशत तक कमी आने की उम्मीद हैै। 40 लाख लोगों की एशिया प्रषंात में तथा 70 लाख लोग-दुनिया भर में वायु प्रदूषण से हर साल मौत के काल में समा जाते है। प्रो0 षुक्ला ने कहा की इस वर्ष विष्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के संकल्पनानुसार परिसर में लगभग एक लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य है। जिससे कि विष्वविद्यालय परिसर में हरित क्रान्ती लाया जा सके और वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो0 जसवन्त सिंह ने विष्व पर्यावरण दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुऐ बताया की पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 1974 को मनाया गया और इस दिवस को मनाने हेतु सयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति जन मानस में जागृति लाने हेतु किया। विष्व पर्यावरण दिवस, सकारात्मक पर्यावरणीय कार्यक्रम के लिये सबसे बड़ी वार्षिक घटना है जो कि लगभग सौ से अधिक देशों में मनाया जाता है।
विभागाध्यक्ष प्रो0 सिंह ने बताया कि हम सांस रोक तो नहीं सकते परन्तु हम हवा को गुणवत्तायुक्त तो बना ही सकते है। प्रो0 सिंह ने सरकार, उद्योग, समुदायों और व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वह अक्षय ऊर्जा एंव हरित प्रौधोगिकियों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे जिससे की वायु की गुणवत्ता में सुधार हो सके। कार्यक्रम में डाॅ0 विनोद चैधरी द्वारा पेड़ों के महत्व पर जानकारी एंव तापमान नियंत्रण पर जानकारी दी गयी। पुणर््िामा दुबे ने पेड़ो द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने की जानकारी दिया। कार्यक्रम में विभाग के षिक्षक, कर्मचारी एंव सभी छात्र, छात्राएं उपस्थित हुये।