Breaking News

84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

AYODHYA: 84 कोसी परिक्रमा मार्ग NH227B के निमार्ण के लिए कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ( Kaluwala Construction Private Limited) ने पैकेज संख्या चार बीकापुर से पटरंगा के लिए सबसे कम बोली लगाई है। 18 जुलाई को खुले टेन्डर में 15 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें कालूवाला कंस्ट्रक्शन ने मार्ग निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाई।

पैकेज 4 सबसे बड़ा पैकेज

84 कोसी परिक्रमा मार्ग NH227B  का  पैकेज 4 67 किमी लम्बा सबसे बड़ा पैकेज है जो कि बीकापुर से पटरंगा को जोड़ेगा। इसके पूर्व पैकेज 1 का जगरनाथपुर से सारापुर 29 किमी लम्बे मार्ग के लिए एस एण्ड पी इन्फ्रा डेवलेपर ( S and P Infrastructure Developers Private Limited) और पैकेज 3 गोसाईगंज से बीकापुर 27 किमी लम्बे मार्ग के लिए आल ग्रेस डेवलेपर (All Grace Developers Pvt. Ltd.) ने सबसे कम बोली लगाई थी।

पांच जिलों से होकर गुजरने वाले 84 कोसी परिक्रमा पथ को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए तीन पैकेज का टेंडर खुल चुका है। 275 किमी. लंबे परिक्रमा मार्ग को चमकाने में कुल 3350 करोड़ खर्च होंगे।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 227 बी घोषित किया है। पूरे परिक्रमा मार्ग को 45 मीटर चौड़ा किया जाएगा, टू लेन सड़क बनाई जाएगी। वैसे तो पारंपरिक परिक्रमा मार्ग की लंबाई 253.6 किमी. है लेकिन एनएचएआई 275 किमी. सड़क का निर्माण कराएगा। संपर्क मार्ग और अन्य चुनिंदा स्थलों पर 60 मीटर तक चौड़ी सड़क का निर्माण होना है। 84 कोसी परिक्रमा पांच जिलों बस्ती, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी और अंबेडकरनगर से होकर गुजरती है। परिक्रमा पथ एनएच 28, एनएच 27, एनएच 135 ए, एनएच 330 व बीक़पुर, इनायतनगर से जुड़ता है।

 

छह पैकेजों में बनेगा परिक्रमा मार्ग

84 कोसी परिक्रमा मार्ग छह पैकेज में पांच जिलों में बनाया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 231.858 किमी है। निर्माण की कुल लागत 2533 करोड़ रुपये है। प्रथम फेज की सड़क बस्ती जिले में 36 किमी लंबाई में बननी है। इसमें दुबौलिया विकास क्षेत्र में सरयू नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है। प्रथम फेज के इस सड़क की लागत 900 करोड़ रुपये है। आंबेडकरनगर में पांच, अयोध्या में 102.94, बाराबंकी में 16.94 व गोंडा में 66.14 किमी लंबाई में इस सड़क का निर्माण किया जाना है।

दस मीटर चौड़ी होगी यह टू-लेन सड़क

पीडब्ल्यूडी एनएच खंड बस्ती के अनुसार यह सड़क टू- लेन विद पेप्ड सोल्डर आकार में बनाई जाएगी। दस मीटर चौड़ी हॉट मिक्स प्लांट की सड़क और दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी पटरी बनाई जाएगी। यह टू-लेन सड़क मखौड़ा धाम से शुरू होकर छावनी, महूघाट, हुनमानबाग चकोही, रामबाग व सांड़पुर से सरयू नदी पार कर आंबेडकरनगर के शृंगी ऋषि के आश्रम तक बनाई जाएगी। यहां से दूसरा फेज शुरू हो जाएगा।

पर्यटक स्थलों को मिलेगा बढ़ावा

परिक्रमा मार्ग बनने से सिर्फ साधु-संतों को 84 कोसी परिक्रमा का रास्ता सुलभ ही नहीं होगा अलबत्ता इससे जुड़े जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों का भी महत्व बढ़ जाएगा। मखौड़ा धाम, रामरेखा, स्वतंत्रता संग्राम के नायक राजा जालिम सिंह के अमोढ़ा दुर्ग नामक स्थल और हनुमानबाग चकोही पर्यटन स्थल का रूप ले लेंगे। इसके अलावा हर्रैया तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए आंबेडकरनगर की राह आसान हो जाएगी।

Leave your vote

-1 Points
Upvote Downvote

इसे भी पढ़े  महिला आयोग सदस्य के सामने पहुंचा सुरसर मंदिर में महिला संग अभद्रता का मामला

About Next Khabar Team

Check Also

सीएम योगी ने श्रीरामलला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन-पूजन

-सुग्रीव किले के श्री राजगोपुरम द्वार का किया अनावरण, संत सम्मेलन में हुए शामिल अयोध्या। …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.