गोसाईगंज। स्थानीय डॉ मेराज अली क्लीनिक पर डाक्टर जावेद व डाक्टर जुनेद के देख रेख में ऐमिल कम्पनी की तरफ से निरूशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। डाक्टर मेराज अली क्लीनिक में प्रातरू 10 से शाम 5 बजे तक लगाए शिविर में एमिल कम्पनी के प्रतिनिधि बीएन पाठक द्वारा निरूशुल्क जाँच कर शुगर की दवाएं वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ डाक्टर मेराज अली द्वारा किया गया। इस मौके पर डाक्टर जुनेद ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा सुबह की सैर तथा रात्रि को खाने के बाद अवश्य टहलना चाहिए। शविर में 82 लोगों के मधुमेह की जांच की गई। इसके अलावा अन्य जांच भी निःशुल्क किए गए।
निःशुल्क शुगर जांच शिविर में 82 लोगों की हुई जांच
6
previous post