अयोध्या मंडल नम्बर एक पर , महानगर में 20 के लक्ष्य के सापेक्ष बनें 23 हजार सदस्य
अयोध्या। अभियान के दौरान हुई सदस्यता का सत्यापन का कार्य पिछले 16 अगस्त से भाजपा द्वारा किया जा रहा है। महानगर सदस्यता सत्यापन अधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश श्रीवास्तव द्वारा पुस्तिकाओं की गहनता से जांच की जा रही है। 21 अगस्त सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि थी। अब तक महानगर में वितरित 507 पुस्तिकाओं में 427 प्राप्त हुई है। महानगर सदस्यता सत्यापन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 6 जुलाई से 20 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें महानगर में अंतिम तिथि तक 427 पुुस्तिकाएं प्राप्त हुई है। इन्हीं पुस्तिकाओं का सत्यापन किया जा रहा है जिसमें 80 प्रतिशत सत्यापन हो चुका है। अंतिम तिथि के बाद मिल रही पुस्तिकाओं को मुख्यालय भेजा जायेगा तथा इन्हें देने वाले सक्रिय सदस्य नहीं बन पायेंगे। उन्होने बताया कि मंडल के हिसाब से अयोध्या में 75 कार्यकर्ताओं ने 85 पुस्तिका तथा देवकाली के 41 कार्यकर्ताओं ने 53 पुस्तिका जमा की है। इसके साथ में सबसे ज्यादा पांच पुस्तिका विकास गुप्ता, चार आकाश मणि त्रिपाठी तथा तीन विनोद श्रीवास्तव, डा अलीउद्दीन खान, समेत एक दर्जन लोगो ने जमा की है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर में सदस्यता अभियान का लक्ष्य बीस हजार रखा गया था। जिसके सापेक्ष 23 हजार से ज्यादा सदस्यता ग्रहण करायी गयी। 26 तारीख से सक्रिय सदस्यता के फार्म का वितरण किया जायेगा। इस दौरान करीब 200 सक्रिय सदस्य बनेंगे। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि महानगर चुनाव कार्यशाला 25 अगस्त को होनी थी। सदस्यता सत्यापन की वजह से यह 31 अगस्त का होगी। सत्यापन कार्य के दौरान सदस्यता प्रमुखों में बालकृष्ण वैश्य, रवि सोनकर, अनुराग त्रिपाठी, सुनील यादव मौजूद रहे।