-अखिलेश रक्त सेवा अभियान के संचालक डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
अयोध्या। देश की आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ पर अखिलेश रक्त सेवा अभियान के संचालक और संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय “दीपू“ द्वारा देश के वीर जवानों,मजदूरों किसानों और देश की आजादी में बलिदान हुए अमर शहीदों और क्रांतिकारियों के याद और सम्मान में जिला अस्पताल अयोध्या में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में अखिलेश रक्त सेवा अभियान के संचालक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने 42 वीं बार रक्तदान किया और नौजवानों से रक्तदान करने की अपील किया।
नि.प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पाण्डेय और आचार्य हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नि.जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव,नि.प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पाण्डेय और पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने किया, रक्तदान शिविर का समापन बीकापुर से प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज गब्बर ने किया।
रक्तदान शिविर में 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें आचार्य अतुल कुमार शुक्ला,डॉ आशीष पाण्डेय “दीपू“,मो शाहीक,रामु कनौजिया, राजकुमार सिंह,अवनीश मिश्रा, आलोक पाण्डेय,समीर खान,महर्षि दुबे राम,प्रभुनाथ जायसवाल,ई.पंकज पाण्डेय,ओम नारायण दुबे,महेंद्र यादव,बद्री यादव,संदीप यादव,सोमेश पाण्डेय,आफताब आलम,अशोक यादव,शिवम दुबे, सहित 42 नौजवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,मो अपील बबलू,एम डी आलम,छेदी सिंह,मो असलम,हाजी असद, फैज़ान अहमद,भूपेंद्र पाण्डेय,प्रतीक पाण्डेय शुभम,मायाराम यादव,वसी हैदर गुड्डू,अमृत राजपाल,बलराम मौर्य शामिल थे।