-शविवार को पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा के पगला भारी में हुआ था बिस्फोट
अयोध्या । पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा के मजरे पगला भारी में शनिवार की शाम 4,30 बजे आटा चक्की में हुए बिस्फोट में युवती प्रियंका की मृत्यु हो गयीं थी और एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हों गए थे जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था जिन्हें हालत सीरियस होने के कारण मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया था घटना के दुसरे दिन राम कुमार गुप्ता की 75 वर्षीय शिवपता पत्नी स्वर्गीय गुरुप्रसाद की मृत्यु हो गयी।
रविवार को पूराकलंदर पुलिस ने मृतक युवती प्रियंका पुत्री राम कुमार की पोस्ट मार्टम करा कर करा शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया तो घटना के दूसरे दिन शिवपता पत्नी स्वर्गीय गुरुप्रसाद उम्र लगभग 75 वर्ष की मृत्यु हो गयी उनका भी अंतिम संस्कार करा कर शव परिजन को शौप दिया गया जिनका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया वही अन्य घायलों की स्थित गंभीर बनी हुई है।
घटना में अभी विस्फोट के कारणों का सही पता नही चल पाया जहां एक तरफ जिलाधिकारी नीतीस कुमार ने फिस्फोट के कारणों का गैस सिलेंडर से अनुमान लगाया जा रहा है तो वही घर मे गैस सिलेंडर को सुरक्षित देखा गया वही मृतका युवती के पिता ने पटाखे से फिस्फोट होने की बात बताई और मृतका के पिता एवम ग्रामीणों के अनुसार एक के बाद एक तीन बिस्फोट की बात बता रहे है।
वही थाना प्रभारी रतन शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या गैस सिलेंडर से बिस्फोट प्रतीत हो रही है लेकिन घटना के और कारणों का पता लगाया जा रहा है फोरसिस टीम भी जांच कर रहीं है मामले में अभी कोई किसी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी