छात्रवृत्ति के लिए 75 प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

स्कॉलरशिप के लिए बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा जारी सत्र 2025 26 के छात्र- छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने बताया कि नव प्रवेशित/नवीनीकरण के सभी छात्रों को पोर्टल पेज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना अनिवार्य है। प्रो.पाठक ने कहा नव प्रवेशित छात्रों को पिता का ही आय प्रमाण पत्र क्रमांक भरना है, पिता की मृत्यु की स्थिति में माता के नाम जारी प्रमाण पत्र संलग्न होंगे। 20 दिसंबर तक सभी छात्र उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सभी छात्र अति शीघ्र छात्रवृत्ति फॉर्म भरकर विभाग व कॉलेज में जमा करें। जिन छात्रों को अपने आधार में किसी भी प्रकार का संशोधन करवाना है वे संशोधन के बाद ही आवेदन करें। यदि छात्र के पास नामांकन संख्या नहीं है, तो विश्वविद्यालय के नामांकन विभाग से प्राप्त कर लें, या वहाँ पर इण्टरमीडिएट के प्रमाण पत्र का पंजीयन क्रमांक भी भर सकते है। नव प्रवेशित छात्र ध्यान दें, एडीएम नंबर नामांकन संख्या नहीं है। जो छात्र यूपी बोर्ड/आईसीएससी बोर्ड/सीबीएससी बोर्ड के अतिरिक्त हाईस्कूल किसी और मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण है, ऐसे छात्र यू.पी. छात्रवृत्ति के लिए अपात्र है। ऐसे सभी छात्र एनएसपी पर ही आवेदन करें। अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने सभी छात्रों को सतर्क करते हुए कहा है कि एक ही पिता के दो संतान छात्रवृत्ति फार्म भर रहे है, तो आय प्रमाणपत्र अलग अलग तिथियों में दोनों संतानों के लिए बनवायें। एक आय प्रमाण पत्र पर एक ही छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है। स्कॉलरशिप फार्म भरने के दो दिन बाद ही फाइनल प्रिंट निकलता है। इस बीच छात्र द्वारा पूरित सूचना का अच्छे से मिलान कर लें, अन्यथा गलत सूचना भरे जाने की स्थिति में छात्र स्कॉलरशिप से वंचित रह सकता है।

इसे भी पढ़े  ग्राम प्रधान की गायब पत्नी का गांव के ही तालाब में मिला शव

फार्म का आवेदन करने के पश्चात् फार्म का फाइनल प्रिंट, फीस, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न कर अपने विभाग में अंतिम तिथि से पूर्व जमा करें। प्रो. पाठक ने सभी विभागों से अपील किया है कि विभाग द्वारा फार्म को पूर्णतः चेक करने के बाद विभागाध्यक्ष की प्रथम पेज पर मोहर, हस्ताक्षर एवं छात्र की उपस्थित प्रतिशत अंकित करने के बाद ही फार्म डीएसडब्लू कार्यालय में जमा करें। सभी छात्र फार्म के मुख्य पृष्ठ पर सबसे ऊपर अपना /अभिवावक का मोबाइल नं पेन से अवश्य अंकित कर दे, जिससे आवश्यकता होने पर छात्र से संपर्क किया जा सके। छात्र का बैंक खाता किसी भी बैंक या किसी भी जिले का हो बैंक खाता आधार से अवश्य लिंक होना चाहिए। खाते की लेन-देन लिमिट दस हजार से ऊपर की होनी चाहिए।

नवीनीकरण के ऐसे छात्र/छात्रा जिनका वार्षिक परीक्षाफल अथवा दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल अभी तक घोषित नहीं हुआ है, ऐसे छात्र अभी इंतजार करें और अंतिम तिथि तक भी रिजल्ट न आने की स्थित में आवेदन फार्म मे उत्तीर्ण की जगह रिजल्ट नॉट डिक्लेयर का चयन करें। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि बीटेक/एमबीए के जिन छात्रों का प्रवेश एकेटीयूके माध्यम से हुआ है, ऐसे सभी छात्र फार्म में काउंसलिंग नंबर, प्रवेश वर्ष प्रवेश परीक्षा मे प्राप्त रैंक, कटऑफ अंक अवश्य अंकित करें अन्यथा उनका फॉर्म कॉलेज स्तर से फारवर्ड नही होगा। जिन छात्र-छात्राओं के सभी प्रपत्र पूर्ण है वे सभी संलग्नको के साथ विभाग में फॉर्म शीघ्र जमा करें और अपना स्टेट्स समय-समय पर चेक करते रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya