-पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
अयोध्या। जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने तमंचा और करतूस के साथ अयोध्या निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा कि इन्होने गुजरात प्रान्त में 72 करोड़ रूपये की डकैती की थी और जेल गए थे। गुजरात पुलिस से इनका आपराधिक रिकार्ड माँगा गया है। यहां भी दोनों के खिलाफ कई अपराध दर्ज मिले हैं।
सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण अभियान के तहत जाँच और तलाशी अभियान के दौरान नगर कोतवाली के नवीन मंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश यादव की टीम ने आज नाका बाईपास से दो संदीघ युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछतांछ में इन्होंने अपना नाम-पता अभिषेक वर्मा निवासी तकपुरा कोतवाली अयोध्या और अंकित वर्मा निवासी तकपुरा कोतवाली अयोध्या बताया है। जामा तलाशी में इनके पास से एक तमंचा और तीन कारतूस तथा दो मोबाइल मिला है, जिसको लेकर दोनों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि अभिषेक के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में मारपीट और जानलेवा हमले का पांच तथा अंकित के खिलाफ मारपीट,जानलेवा हमला, लूट औरआयुध अधिनियम का कुल सात केस पंजीकृत मिला है। इन्होने गुजरात में 72 करोड़ की डकैती और मामले में जेल जाने की बात स्वीकार की है। ब्यौरा गुजरात पुलिस ने मांगा गया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों का आयुध अधिनियम में चालान किया है।