रूदौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुदौली तहसील क्षेत्र में तहसील मुख्यालय सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायतों, अस्पतालों, थाना, राजनैतिक पार्टियों के कार्यालयों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आन बान शान से तिरंगा फहराया गया।तहसील मुख्यालय पर एसडीएम विंपिन सिंह, सीओ कार्यालय में सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव, कोतवाली में कोतवाल विश्वनाथ यादव ने झंडा रोहण किया। वही मवई ब्लॉक मुख्यालय पर प्रातः साढ़े आठ बजे पहुंचे मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी बीडीओ व अन्य ब्लॉक कर्मियों की मौजूदगी में घने कोहरे के बीच झंडा रोहण कर अमर शहीदों के नारे लगवाए।तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया।जिसे सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने अमर बीर शहीदों के शौर्य व देशभक्ति पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित एक कविता पढ़ी। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय का जयघोष कर उनका उत्साह वर्धन किया।इस दौरान खंडविकास अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक कर्मियों ने ब्लॉक प्रमुख के साथ माँ सरस्वती व अमर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इसके अलावा मवई थानाध्यक्ष चन्द्र भान यादव, पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने अपने कार्यालय पर झंडा रोहण कर जवानों संग सलामी दी।क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश व सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा सहित प्रधान संघ अध्यक्ष मवई नसीम खा ने पंचायत भवन पर झंडा रोहण कर अमर शहीदों को याद किया।इसके अलावा सीओ रुदौली डॉ धंर्मेन्द्र यादव व चावला राइडर्स बुलेट शोरूम के मालिक गोविंद चावला ने सामुहिक रूप से शोरूम पर झण्डारोहण किया।सीओ ने बुलेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,इस दौरान सभी राइडर्स को हेलमेट पहना कर सुरक्षित यात्रा की संकल्प दिलाया।समारोह के दौरान एल एस डी पी पब्लिक स्कूल के मैनेजर अनिल पाठक ,प्रधानचार्य आदित्य पाठक,कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव,चौकी इंचार्ज शुजागंज सुधाकर यादव,चौकी प्रभारी किला संतोष त्रिपाठी,अंजनी कुमार पाल ,रवि भारती ,कृष्ण शंकर पाण्डेय ,अनिल कुमार ,शंकर लाल ,सचिन यादव ,सुफियान ,हृषित ,इरशाद सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। गांव से लेकर शहर तक तिरंगा शान से फहराया गया।विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल व कॉलेजों में भी लोगों ने गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने अंदाज में देश की एकता और अखंडता अक्षुण रखने का संकल्प लेते हुए राष्ट्रीय पर्व को मनाया।जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। पटरंगा मंडी स्थित लाला राम कुमार इंटर कालेज व महेश चंद्र बंका स्मारक विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों की एक विशाल परेड निकाली।वही पड़ोसी जनपद बाराबंकी जिले में स्थित बाबा रामशरन दास इंटर कालेज आनंद पुरवा बादशाहनगर में सजी भारत माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।यहां प्रबंधक मेवालाल यादव ने झंडा रोहण किया।तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें सरस्वती गीत,स्वागत गीत के बाद कई प्रेरक गीत व नाटक का मनमोहक मंचन हुआ। श्री कृष्णा आर टी एस कालेज नरौली में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने झंडा रोहण कर छात्र छात्राओं की प्रस्तुति को सराहा।यहां कार्यक्रम का संचालन सचिन कसौंधन ने किया।वही एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ में सी ओ डॉ धर्मेन्द्र यादव व विद्यालय के प्रबंधक अनिल पाठक ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर रूदौली में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कालेज के प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने सीओ रूदौली व भेलसर चौंकी इंचार्ज आर सी यादव को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।रूदौली नगर के कजियाना वार्ड के सभासद आशीष कैलास वैश्य की अगुवाई में गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाया गया।यहां विधायक पुत्र आलोक चन्द्र यादव ने झण्डा रोहण किया।इस अवसर सभासद कुलदीप सोनकर,बुधराम लोधी,राम राज लोधी,मनीष वैश्य,दिनेश यादव ,सोनू यादव,मित्र सेन यादव आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya