अयोध्या। नगरीय क्षेत्र में दूसरे प्रांतों से आये अयोध्या प्रवासियों की संख्या लगभग 70 पहुंच गयी है। सभी लोगों को उनके ही घरों में क्वारंटाईन किया गया है। पीएचसी व फाइलेरिया विभाग की टीम रोज उनके घर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी दर्ज कर रही है। यह जानकारी जिला फाइलेरिया अधिकारी डी.के. श्रीवास्तव ने दिया।
उन्होंने बताया कि क्वारंटाईन किये गये लोग प्रदेश के बाहर से अपने घरों को लौटे हैं। ग्राम प्रधान व अन्य सूत्रों द्वारा सूचना मिलने पर निगरानी दल उनके घरों पर पहुंचकर जानकारी दर्ज कर रहा है। दल नाम, पता के साथ ही किस प्रांत व नगर से घर आये हैं तथा किस तिथि को अपने गांव पहुंचे हैं का व्यौरा लिख रही है। बाहर से आये लोगों से संघन पूंछतांछ के बाद उनके हाथ पर अमिट स्याही से स्टैम्प लगाया जा रहा है साथ ही घर के सामने एक पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है जिसमें व्यक्ति विशेष के पूर्ण विवरण के साथ यह चेतावनी भी दर्ज है कि अमुक व्यक्ति से मिलते समय दूरी बनाये रखें जिससे संक्रमण से प्रभावित होने का भय न रहे। बाहर से आये लोगों को निर्देश दिया जा रहा है कि वह अलग-थलग रहें तथा घर अथवा गांव के लोगों समीप न जायें। जिला फाइलेरिया अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 15 दिनों तक निगरानी की जायेगी इसके बाद आवश्यकता पड़ी तो पुनः 14 दिन की निगरानी शुरू करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि चिन्हित घरों में ब्लीचिंग पाउडर घोल से सेनेटाइजिंग भी रोज करायी जा रही है। अभी तक नगरीय क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।
23
previous post