अयोध्या। लॉकडाउन के चलते विभिन्न प्रांतों में फंसे लोगों को लाने का सिलसिला जारी है राजस्थान के कोटा से बच्चों को लाने के बाद अब हरियाणा से 70 लोग अयोध्या पहुंच गये हैं। सूबे की योगी सरकार ने परिवहन निगम की बस से हरियाणा के विभिन्न जिलों से लाकर लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। परिवहन निगम की दो बसों पर 70 लोगों को शहर के केटी पब्लिक स्कूल में लाकर उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई जिसके बाद उन्हें तहसील स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर पर 14 दिनों के लिए रखा गया है। जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि आने वाले ऐसे लोग हैं जिन लोगों का उन प्रांतों में क्वारंटाइन पूरा हो चुका है उन्हें ही यूपी सरकार उनको घरों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। चाहे वो राजस्थान हो या फिर हरियाणा के जिनकी 14 दिन का क्वारन्टीन अवधि पूरी हो चुकी है उन्हें ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा में रह रहे 70 लोगो को रोडवेज की दो बसों में बैठा कर अयोध्या लाया गया हैं और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसके अलावां जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न बसों से आने वाले श्रमिकों/व्यक्तियों को सर्वप्रथम राजकीय इण्टर कॉलेज, अयोध्या में लाया जायेगा जहाँ पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सम्बन्धित तहसील के अस्थायी आश्रय स्थलों पर भेजा जायेगा। राजकीय इण्टर कॉलेज से आश्रय स्थलों पर भेजने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालयों की 05 बसों का अधिग्रहण कराकर में खड़ा करायेंगे। इसी प्रकार जब 14 दिन की कोरंटाइन अवधि पूर्ण करने के उपरान्त पुनः स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आश्रय स्थल से उनके घरों को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में औसतन 15000 व्यक्तियों के ठहराने की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है। इस सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा यह निर्देश दिये गये कि विभिन्न चरणों में आने वाले 15000 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था हेतु प्रथम चरण में प्रत्येक तहसील में कम से कम 03 ऐसे बड़े विद्यालयों को चिन्हित कर लिया जाय जो मुख्य मार्ग के किनारे हों और जिनमें कुल मिलाकर 1000 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा हो।
आश्रय स्थलों में ठहरे व्यक्तियों को उत्तम गुणवत्ता का भरपेट शाकाहारी भोजन सुनिश्चित कराने हेतु हलवाई/कैटर्स का चयन कर लिया जाय। ऐसे चयनित सभी कार्मिकों का पहले स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया जाय तथा उन्हें मास्क, ग्लव्स एवं कैप उपयोग हेतु उपलब्ध कराया जाय जिसका इनके द्वारा अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जायेगा। सभी आश्रय स्थलों में जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था हो तथा प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक बोतल भी उपलब्ध कराया जाय। अस्थायी आश्रय स्थलों में विद्युत की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी आश्रय स्थल में विद्युत कनेक्शन न हो तो ऐसे आश्रय स्थल में अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। पूर्व से विद्युत कनेक्शन होने की दशा में विद्युत मीटर की रीडिंग नोट कर ली जाय। सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन आश्रय स्थलों में विद्युत कनेक्शन अथवा विद्युत मीटर न लगे हों, वहाँ पर उक्त व्यवस्था करायेंगे। प्रत्येक अस्थायी आश्रय स्थल पर समुचित सुरक्षा-व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। विभिन्न प्रदेशों से आने वाले ऐसे श्रमिकों, जिनका पंजीयन श्रम विभाग में नहीं है, उप श्रमायुक्त उनका पंजीयन आश्रय स्थल पर जाकर सुनिश्चित करायेंगे जिससे सभी श्रमिकों को 1000-1000 रू0 की सहायता राशि प्रदान की जा सके। इस प्रकार किये गये भुगतान की सूचना प्रतिदिन उप श्रमायुक्त द्वारा उपलब्ध करायी जाये।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad किये गये क्वारंटाइन हरियाणा से 70 प्रवासी पहुंचे अयोध्या
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …