गोसाईगंज। डिस्कनेक्शन अभियान बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। अभियान के दौरान शनिवार को 70 से अधिक बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। अभियान के दौरान बकाए के लाखों रुपये भी वसूल किए गए। विद्युत अभियंता हिम्मत सिंह ने बताया कि यह अभियान शासन के निर्देश पर हो रहा है। और या निरंतर चलता रहेगा। इस अभियान के दौरान विद्युत अभियंता रोहित सिंह, लाईन मैन रविंद्र पांडे, वीरेंद्र वर्मा, राम भंडार यादव संविदा कर्मी राजेश तिवारी, बब्बन बाबा के साथ गोसाईगंज गद्दोपुर फीडर के विद्युत अभियंता हिम्मत सिंह ने बताया की 10 हजार के ऊपर के बकायेदारों का 70 कनेक्शन काट दिया गया जिसमें तारापुर, यरकी, सरैया, टाउन, अचकवापुर में या अभियान चलाया गया चलाया गया। वही कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया तो अधिकारियों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए एफआइआर की चेतावनी दी। इससेे पूर्व गोसाईगंज थाने पर दर्जनों ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं जिन्होंने काटे गए कनेक्शन को बकाया का भुगतान किए बिना जोड़ लिया था।
अभियान में 70 बकायेदारों का कनेक्शन काटा
3
previous post