सर्प तस्करों के गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
फैजाबाद। पौराणिक धर्म स्थल गुप्तारघाट के पास सात करोड़ कीमत के 2, दोमुहा सांप को पुलिस ने बरामद किया। यह जानकारी कैंट थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने दिया।
उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर तस्करी की घटनाओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था। 26 जुलाई को मुखबिर खास ने सूचना दिया कि सांपों की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य गुप्तारघाट पर मौजूद हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके सात तस्करों को धर दबोचा। पूंछतांछ करने के बाद तस्करों ने बताया कि उनके पास जो दोमुहा सांप का जोड़ा है वह विलुप्त प्रजाति का है और इसकी लम्बाई 3 फिट 6 इंच है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत सात करोड़ रूपये है। पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया उसमें बृजेश पाण्डेय पुत्र इन्द्रनाथ पाण्डेय निवासी शाहगंज जनपद जौनपुर, प्रेम सागर मिश्रा पुत्र राम लगन मिश्रा निवासी दौलतपुर नबाबगंज जनपद गोण्डा, राम अजोर दूबे पुत्र जयराम दूबे निवासी मलेथू बुर्जुग थाना इनायतनगर जनपद फैजाबाद, राजकुमार पुत्र राम दुलार निवासी काशीपुर थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर, अवधेश गौड़ पुत्र राम किशोर गौड़ निवासी सुरहुरपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर, पंचम पुत्र मनीराम निवासी काजी सराय कोतवाली बीकापुर जनपद फैजाबाद, फिरतूराम पुत्र गिरई निवासी काशीपुर पुरवा थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर शामिल हैं। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कैंट थाना में मु.अ.सं. 264/18 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/50 के तहत जेल भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के जो दो सांप बरामद किये गये हैं उनके बारे में तस्करों ने बताया कि इनसे कीमती दवाएं जिनमें सेक्स पावर बढ़ाने की दवाएं भी शामिल हैं का निर्माण किया जाता है। इस दुर्लभ प्रजाति के सांप करतनियां घाट के जंगलों में मिलते हैं। तस्करों ने यह भी बताया कि सांपों का सौदा तय हो गया था और डिलीवर किया जाना था। उन्होंने बताया कि वन्य प्रभाग के अधिकारियों को बुला लिया गया है जिन्हें बरामद दोनों सांप सौंप दिये जायेंगा।
तस्करों की गिरफ्तार करने वाली टीम में कैंट थाना के निरीक्षक राम किशन राना, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, का. बलवंत सिंह, का. संजय यादव, का. मुकेश यादव, का. कृष्ण कुमार, का. प्रियेश तिवारी, का. विनय राय, का. बृजेन्द्र कुमार शामिल थे।