मिल्कीपुर। इनायत नगर थाने से चंद कदम दूरी स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा से पैसा निकालने गए 65 वर्षीय वृद्ध की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के ही ईंट गांव निवासी 65 वर्षीय राम लौट पुत्र रामभरोसे सोमवार को इनायत नगर बाजार स्थित बड़ौदा पूर्वी ग्रामीण बैंक शाखा पर अपने बचत खाते से पैसा निकालने गए थे बैंक बोल के सामने स्थित एक हैंडपंप की पाइप में लगे टुल्लू पंप में विद्युत करंट उतरा हुआ था वह जैसे ही हैंडपंप की पाइप के करीब पहुंचे कि करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद अन्य बैंक ग्राहक सहित बाजार के व्यापारी जब तक वृद्ध को विद्युत करंट से अलग करते तब तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में वृद्ध को इलाज के लिए इनायत नगर बाजार में ही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया अस्पताल के डॉक्टरों ने वृद्ध राम लौट को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही ईट गांव निवासी समाजसेवी सनत कुमार सिंह उर्फ बबलू भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ सीएचसी पहुंच गए और उन्होंने घटना को लेकर बैंक शाखा प्रबंधक सहित बैंक भवन मालिक पर लापरवाही का आरोप जड़ा। सूचना पाकर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि अभी 1 वर्ष पूर्व इसी हैंड पंप की पाइप में अचानक उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से बैंक में काम कर रहे एक युवक की भी दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बावजूद भी बैंक भवन मालिक एवं बैंक कर्मियों ने सबक नहीं लिया जिसके परिणाम स्वरूप एक वृद्ध को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
9