अयोध्या। देश के वीर जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू के तत्वधान में पिछले 11 फरवरी से चल रहे 10 दिवसीय रक्तदान शिविर का आज समापन हुआ। रक्तदान शिविर का समापन करते हुए मुख्य अथिति एवं जिला अस्पताल अयोध्या के वरिष्ठ चिकित्सक डा. नानक सरन ने कहा कि कलयुग का सबसे बड़ा दान रक्तदान है,हर नौजवान को रक्तदान करना चाहिए। संकल्प संस्थान द्वारा जिस तरह से लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन कर गरीबों असहायों और जरुतमंदो कि सेवा कर रही है वो निश्चित रूप से आज की नौजवान पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। डा. नानक सरन ने कहा कि डॉ आशीष पाण्डेय दीपू और उनकी टीम जिस तरह से नौजवानों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही है एक दिन ऐसा भी आएगा कि अयोध्या और आस पास के जिले में कोई भी जरूरतमंद रक्त के अभाव में परेशान नही होगा।
10 दिवसीय रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि हमारी पूरी टीम की कोशिश है कि रक्त के अभाव में कोई भी इंसान परेशान न हो। इस सत्र में अब तक 300 से ऊपर नौजवानों ने रक्तदान किया है और लगभग 250 से ज्यादा गंभीर रूप से बीमार मरीजो की जान बचायी जा चुकी है।आज रक्तदान करने वाले रक्तदाता साथियों में मयंक दुबे, अभय पाण्डेय, शनि सिंह, अमित त्रिपाठी, भगौती निषाद,आशीष जायसवाल, जसवीर सिंह,सत्यम गुप्ता, दिनेश यादव,संदीप मौर्य आदि रहे। 10 दिवसीय रक्तदान शिविर में कुल 65 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में संजय निषाद,भगवानदीन निषाद,विष्णु पाण्डेय, ममता खत्री, अंशु सिब्बल, आदि लोग मौजूद रहे।
Tags 10 दिवसीय शिविर में 65 लोगों ने किया रक्तदान ayodhya Ayodhya and Faizabad डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू संकल्प संस्थान
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …