– विधायक ने भी दिया आशीर्वाद और गृहस्थी का सामान
रूदौली। गरीब बेटियों की शादी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत स्थानीय डाक बंगला रूदौली परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया।जिसमे 63 जोड़ें शादी के बंधन में बंधकर सात जन्मों तक एक दूजे के साथ रहने की कसमें खाई।इस दौरान सभी जोड़ो को गृहस्थी का सामान भी उपलब्ध कराया गया।
क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव की उपस्थिति में मौजूद वर वधू को बैठाकर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 63जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई। सभी जोड़ो को गृहस्थी के सामान उपहार स्वरूप दिया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन वैवाहिक जीवन के हर परिस्थिति में पति-पत्नी को साथ रहना चाहिए।उंन्होने कहा कि बेटियों की शादी में आर्थिक रूप से कमजोर माता पिता को दूसरे से कर्ज लेना पड़ता था।लेकिन जब से प्रदेस में योगी सरकार बनी है तब से बेटियों की शादी धूमधाम से सम्पन हो रही है।
उंन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक चलाई जा रही योजनाओं के कारण आज बेतिया बोझ नही है बल्कि लक्ष्मी है।समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बेटियों के खाते में 35 हजार रुपये दिए जा रहे है जबकि बाकी का गृहस्थी का समान दिया जा रहा है।उंन्होने बताया बड़े ही जांच पड़ताल के बाद ही सामूहिक विवाह में वर वधुओ को शामिल किया गया है।इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल यादव,सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडेय,रूदौली बीडीओ अखिलेश गुप्ता,मवई मोनिका पाठक,राज किशोर सिंह,सुमन पासवान, राम नेवल लोधी,राम प्रेस यादव,समिना खातून, अंकुर यादव,भगवानदीन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।