-जंगली जानवरों के लिए फैलाया था विद्युत प्रवाहित जीआई तार
अयोध्या। हैदरगंज थाना अंतर्गत हरि का पुरवा रंडौली-पश्चिम पाली गांव में बाग में जंगली जानवरों के लिए खुले जीआइ तार में फैलाए गए 440 वोल्ट बिजली करंट की चपेट में आने गांव निवासी राम अछैबर अग्रहरी पुत्र मनीराम मौत हो गई है। मृतक राम अछैबर अग्रहरी के घर के पास स्थित बाग में रंन्डौली पश्चिम पाली गांव निवासी संतराम निषाद व सालिक राम निषाद द्वारा जंगली जानवरों के लिए लगाए गए बिजली के तार में फंस गये और करंट इतना तेज था कि वह पूरी तरह झुलस गये।
अचेत अवस्था मे परिजनों ने आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौत का कारण बाग मे लगे बिजली का तार बताया जा रहा है।घटना शुक्रवार के रात की है। सूचना मिलने पर हैदरगंज थाना की पुलिस वहां गयी और पूरे मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग अंधेरे में बिजली के तारों को देख नहीं पाये की गांव के पास ही बाग में करंट फैलाया गया है।
थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि यहां खेतों के आसपास फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए भी करंट फैलाते हैं। मामले की पूरी जांच होगी, इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि किस लिए करंट फैलाया गया था या किसी और वजह से। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया।