पंखे से लटका मिला था विवाहिता का शव
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर मजरे विश्राम अहिर का पुरवा में विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर छः लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हो गई है। इनायतनगर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि दो लोग फरार बताये जा रहे हैं। शनिवार को शाम करीब 6ः00 बजे पुलिस को सूचना दी गई कि ग्राम आदिलपुर मजरे विश्राम अहिर निवासी भरतलाल यादव की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हैरिंग्टनगंज चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि जब वह पहुंचे तो विवाहिता का शव कमरे के अन्दर पंखे के सहारे बेड के ऊपर लटककर रहा था। हैरिंग्टनगंज चौकी ने बताया कि मृतका का नाम शीला यादव (27) पत्नी भरत लाल यादव है।जाँच के दौरान ही मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए।मृतका का मायका शाहगंज के पास ग्राम मुकीमपुर मजरे देवी प्रसाद का पुरवा में है। मृतका के पिता रामसिंह यादव ने इनायतनगर थाने में अपनी बेटी की दहेज हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मृतका के पति भरतलाल यादव,सास सत्यपता,ससुर मातादीन यादव व जेठ लक्ष्मन यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है।इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की हत्या के आरोप में उसके पति भरतलाल, ससुर मातादीन, सास सत्यपता व जेठ लक्ष्मन को गिरफ्तार कर लिया गया है।फरार दो लोगों की तलाश की जा रही है। मृतका शीला यादव के मात्र डेढ़ वर्ष का एक पुत्र है।