6 दिसम्बर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रामनगरी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

🔶 जगह– जगह पहचान पत्रो की जांच


रामनगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है सीसीटीवी कैमरे के साथ एटीएस की टीम लगाई गई है वहीं खुफिया एजेंसियों सतर्क है और नगर में पहचान पत्र से प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही 6 दिसंबर को लेकर सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया गया है।

मंदिर मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अभी 26 दिन पूरा हुआ ही नही कि एक बार फिर अयोध्या को सख्त सुरक्षा में जकड़ दिया गया। अयोध्या के प्रवेश मार्ग सहित रामजन्मभूमि के सभी लिंक मार्गों पर बैरियर लगा दिया गया है। नगर के बस स्टेशन , रेलवे स्टेशन, अस्पताल, धर्मशालाओं पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अयोध्या जनपद को 4 जोन 10 सेक्टर 14 सबसेक्टर में विभाजित किया गया है सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेट, 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 डीएसपी व 15 इंस्पेक्टर ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही अंतर्जनपदीय 17 प्रमुख बैरियरों पर एसआई सिपाही होमगार्ड व पीएसी व जिले के 16 आंतरिक बैरियरों पर जनपद की पुलिस बल को तैनात किया गया है। वही अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरे से अयोध्या की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही अयोध्या के संवेदनशील क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को रोक दिया गया है। साथ ही किसी प्रमुख धर्म विशेष से सम्बंधित कार्यक्रमों में आने वाले लोगो को प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि 9 नवंबर अयोध्या फैसले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था किया गया था उसी तरह फिर 6 दिसंबर की भी सुरक्षा लगाई गई है। जिसमें ची व पुलिस बल के जवानों के साथ एटीएस खुफिया एजेंसियों की टीम अयोध्या की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं इसके साथ ही नगर में सीसीटीवी कैमरा वर्ड ढूंढ कैमरे से निगरानी की जा रही है और समय-समय पर जवानों द्वारा रूट मार्च किया जा रहा है पूर्व में फैसले के दौरान आम नागरिकों से शांति सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया था । वही बताया कि अयोध्या में 6 दिसंबर को लेकर होने वाले आयोजनों की लीडरों से बातचीत किया गया चुका है कोई भी नया कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है मुस्लिम समुदाय यैमे गम का आयोजन आंतरिक रूप से किया जाना है। कोई भी इस तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा जिससे अयोध्या के माहौल बिगाडे। साथ ही बताया कि अयोध्या में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही हैं जिसके लिए 17 बैरियर बाहर व 16 बैरियर अयोध्या में प्रवेश को लेकर ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है और हर आने जाने वालों को पहचान पत्र के देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  धरती का भगवान भी होता है हैरान-परेशान : डा. आलोक मनदर्शन


वहीं मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्त ने मण्डल के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को शासन के निर्गत आदेश के क्रम में निर्देश दिया है कि अपने-अपने जनपदो में 06 दिसम्बर को विशेष रूप से सतर्कता बरतें तथा मानक के अनुसार आवश्यक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती भी करें। इस तिथि को शुक्रवार की नमाज भी है, अपने-अपने क्षेत्रों में एवं संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने हेतु निर्देश दिया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya