टेन्ट, कैटर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के 58वें अधिवेशन का हुआ आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जीएसटी और ई-वे बिल से व्यापारियों को कराया गया अवगत

अयोध्या। उत्तर प्रदेश टेन्ट, कैटर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कोहनूर पैलेस में 58वें अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। अधिवेशन में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ उनके समाधान भी सुझाए गए। अधिवेशन में व्यापारी हित के लिए एसोसिएशन की मजबूती पर भी जोर दिया गया।

अधिवेशन में व्यापारी नेता चन्द्रप्रकाश गुप्ता व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता पुत्र अमल गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी और ई-वे बिल आदि से अवगत कराना रहा। पदाधिकारियों द्वारा माल वाहन की जप्ती व उसे छुड़ाने से संबंधित प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।इसके अलावा एमएसएमई पंजीकरण की प्रक्रिया, लाभ, देरी से भुगतान के समाधान आदि विषयों को अवगत कराया। संगठन की अयोध्या इकाई द्वारा राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

चेयरमैन कौशिक प्रमाणिक ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा निरंतर सभी जिलों में अधिवेशन के माध्यम से व्यापारी बंधुओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उत्पीड़न करता है तो एसोसिएशन लड़ाई लड़ेगा। इस मौके पर संगठन के चेयरमैन कौशिक प्रमाणिक, अध्यक्ष कृष्ण कुमार जयसवाल लालू ,कोषाध्यक्ष राज कुमार कनौजिया,अजीत महामंत्री अरविंद निषाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियमत सैद खान, संरक्षक गण विनोद कुमार जयसवाल, पंकज तिवारी, सुंदरलाल, रामनिवास यादव, अनीश खान तथा संगठन के अन्य पदाधिकारियों में वीर कुमार निषाद, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, दिलीप अग्रहरि, मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी, सतीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।  संगठन में 30 और 31 जुलाई को लखनऊ आनंदी वाटर पार्क में होने वाले महा अधिवेशन को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा की गई।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya