सामूहिक शादी समारोह में एक-दूजे के हुए 58 जोड़े

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बेटे भाग्य व बेटी का जन्म सौभाग्य : रामचन्द्र यादव

रुदौली/मवई। रुदौली तहसील क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर बाराबंकी जनपद की सीमा पर स्थित रानीमऊ में बुधवार को एक ही मण्डप के नीचे 58 जोड़ो का एक साथ विवाह संम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सबसे बड़ा दान कन्या दान माना जाता है।बेटे का जन्म भाग्य से तो बेटी का जन्म सौभाग्य से होता है। हमें बेटियों की पूजा करनी चाहिए। शहर की भांति अब गांवों के गरीब परिवार सामूहिक विवाह समारोह में अपनी बेटियों को वैवाहिक रस्मों में बांधने में बेहिचक आगे आ रहे हैं।इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कन्याओं को विधिवत पूजन अर्चन कर आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह में पूरा प्रशासनिक अमला यहां घरातियों की भूमिका में नजर आया। वर पक्षों की खातिरदारी में विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी दौड़ते दिखे। स्वागत से लेकर सभी रस्म अदायगी निभाने में पुलिस के जवान सक्रिय रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही हिन्दुत्व के लिए जाने जाते हैं। लेकिन गरीब कन्याओं के ब्याह के लिए उनकी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से एक ही मंच पर हिन्दू-मुस्लिम कन्याएं वैवाहिक बंधन में बंधीं। इन गरीब कन्याओं ने हिन्दू-मुस्लिम के बीच की डोर को न सिर्फ और मजबूत किया वरन गंगा-जमुनी तहजीब को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। इसका गवाह बना अमरचंद पटेल इंटर कालेज, रानीमऊ। सामूहिक विवाह में न सिर्फ हिन्दू गरीब कन्याओं की शादी संपन्न हुई। बल्कि दर्जन भर मुस्लिम पर्दानशीन कन्याओं का निकाह भी हुआ। बाद में एक ही मंच पर जोड़े साथ-साथ नजर आए। इस दौरान विधायक रामचंद्र यादव स्वयं पुष्प वर्षा कर रहे थे। एसडीएम विपिन सिंह, डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रपाठी, बीडीओ घनश्याम त्रिपाठी, एडीओ माधवराम ओझा, वरिष्ठ सहायक सुशीम कुमार, पंचायत सचिव रामनयन यादव, राजीव श्रीवास्तव सहित पूरा प्रशासनिक अमला घराती की वेष में फूल बरसा रहा था।यहां 58 जिन वर-वधुओं का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। उसमें दर्जन भर मुस्लिम वर-वधू भी शामिल रहीं। अंत में विधायक ने सरकार की ओर से कन्यादान में गृहस्थी सामग्री प्रदान किये और वर-वधुओं को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद भी दिया। इससे पहले विधायक ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस गरीबों व किसानों के हित पर है। सरकार की इस योजना के बावत मुख्यमंत्री के तारीफों में पुल बांधे। एसडीएम विपिन सिंह ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं बहुत हैं, बशर्ते इसका लाभ लेने के लिए जागरूकता की जरूरत है। इस मौके पर एसडीएम विपिन सिंह, मवई बीडीओ घनश्याम त्रिपाठी, अंजनी पांडेय, आलोक चंद्र यादव, प्रधान रामप्रेस यादव, अरविन्द वर्मा, सुरेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश यादव, त्रिभवन यादव आदि रहे।

इसे भी पढ़े  होली का रंग,मिटाता है मनो-रंज

लोक गायिका प्रतिमा यादव के वैवाहिक गीतों पर झूमे बराती व घराती

रुदौली। मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह के मौके पर अम्बेडकर नगर की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ प्रतिमा यादव ने अपने वैवाहिक गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।विवाह गीत के साथ साथ गारी गीतों पर भी मौजूद लोग झूमते नजर आए।

मौलाना व पण्डित नजर आए साथ-साथ

मवई। मवई के रानीमऊ स्थित अमर चन्द्र पटेल इंटर कालेज में बुधवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह संपन्न कराने आये हाफिज मो शाबान पण्डित विनय मिश्रा पंडाल के बगल स्थित कुर्सियों पर साथ साथ बात करते नजर आए।
पण्डित विनय मिश्रा ने हंसकर कहा कि कि यह पहला मौका है जब हम दोनों एक साथ इतने जोड़ो का विवाह संपन्न कराएंगे। तो हाफिज शाबान ने मुस्कुरा कर कहा कि मुख्यमंत्री व विधायक जी की देन है जो इतना बड़ा कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya