-10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य नहीं पाए जाने पर अस्वीकृत
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पंचम चरण में समाविष्ट 54-फैजाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन की संवीक्षा प्रक्रिया में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य प्रेक्षक पी. आकाश की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के समक्ष की गई, जिसमें कुल 23 अभ्यर्थियों में से 13 के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए, जिसमें 02 पंजीकृत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी- भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी, 01 पंजीकृत मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी- समाजवादी पार्टी, 08 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टी व 02 निर्दलीय प्रत्याशी है तथा 10 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य नहीं पाए जाने पर अस्वीकृत/आमान्य किये गए, जिसमें 05 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टी व 05 निर्दलीय अभ्यर्थी रहे । उन्होंने बताया कि आगामी दिनांक 06 मई 2024 की अपराह्न 03 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी किये जा सकते हैं। 06 मई 2024 को अपराह्न 03 बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि नाम निर्देशन के अंतिम दिन तक अर्थात दिनांक 03 मई 2024 को कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा 37 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे और दिनांक 04 मई को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरान्त कुल 13 अभ्यर्थियों (24 सेट) के नामांकन पत्र विधिमान्य तथा 10 अभ्यर्थियों (13 सेट) के विधिमान्य नहीं पाये गये है। विधि मान्य 13 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों में यथा-भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सच्चिदानन्द, मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी कंचन यादव, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, कम्युनिस्ट पार्टी पार्टी ऑफ इंडिया प्रत्याशी अरविन्द सेन, अखिल भारतीय कल्याण दल प्रत्याशी जगत सिंह, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी फरीद सलमानी, भारत महापरिवार पार्टी प्रत्याशी अम्बरीश देव गुप्ता, राष्ट्रीय परिवर्तन दल प्रत्याशी सुनील कुमार भट्ट व निर्दलीय प्रत्याशी लाल मणि एवं अरुण कुमार के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए तथा आमान्य 10 अभ्यर्थियों में यथा- भारतीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी राजीत राम, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी प्रत्याशी अश्विनी कुमार पांडेय, पूर्व सैनिक आल इंडिया दलित एवं निर्बल पार्टी प्रत्याशी सत्य प्रकाश यादव, अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी रूद्र प्रताप सिंह, जन जनवादी पार्टी प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार, राम प्रहलाद, रामपाल व बृजभूषण द्विवेदी के नामांकन पत्र विधिमान्य न होने के कारण अस्वीकृत है।